टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। आज हम इस पोस्ट मैं आपको टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में जानकारी देंगे। जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने के लिए अच्छे म्यूचुअल फंड्स का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है। जो हमें भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

इसके लिए हमने टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट बनाई है जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है। तो चलिए जानते है टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में –

टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

म्यूचुअल फंड क्या है?

Mutual Fund एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है जिसमे बहुत सारे लोगों के पैसों से बना एक फंड होता है। इस फंड की देखरेख एक फंड मैनेजर के द्वारा की जाती है, इस पैसों को बॉन्ड, शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है। निवेशक को उसके पैसे के लिए यूनिट आवंटित कर दिए जाते हैं। इस यूनिट को NAV कहा जाता है।

फंड के पैसों से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए किसी एक जगह निवेश ना करके अलग-अलग पर जगह निवेश करता है।
फंड का मैनेजर फंड के इन्वेस्टर्स को निर्धारित करता है और होने वाले प्रॉफिट और नुकसान का हिसाब रखता है और होने वाला प्रॉफिट या नुकसान को निवेशकों में बाट दिया जाता है।

म्यूच्यूअल फंड कंपनी भारत सरकार के SEBI के अंतर्गत रजिस्टर्ड होती है।

जिन लोगोंको स्टॉक मार्केट की ज्यादा नोलेज नही होती है और वह शेयर बाजार में निवेश करना चाहता है तो उसके लिए म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund ) बेहतर है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
Whatsapp Channel 👉  अभी जुड़े

म्यूचुअल फंड में SIP क्या होती है

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में SIP कहा जाता है। यह निवेश का एक तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने भी समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे SIP निवेश में मिलते है।

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 

टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

नीचे आपको टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट दी है जिसमे Long Term में अच्छे रिटर्न को देखते हुए इस लिस्ट में Equity के सभी प्रकार के म्यूचुअल फंड को शामिल किया गया है| म्यूचुअल फंड्स ने पांच अलग-अलग कैटेगरी हाइब्रिड, लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप स्कीम्स की दो-दो स्कीम्स की लिस्ट दी है। ये लिस्ट रेग्युलर म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स के लिए काफी होगी।

1. Axis Bluechip Fund

2. Mirae Asset Large Cap Fund

3. Parag Parikh Long Term Equity Fund

4. UTI Flexi Cap Fund

5. Axis Midcap Fund

6. Kotak Emerging Equity Fund

7. Axis Small Cap Fund

8. SBI Small Cap Fund

9. SBI Equity Hybrid Fund

10. Mirae Asset Hybrid Equity Fund

और पढ़े:                निफ़्टी 50 क्या है?

और पढ़े:                Finnifty क्या है?

म्यूचुअल फंड का चुनाव

हर व्यक्ति की रिस्क लेने की क्षमता अलग-अलग होती है .आपको किसी भी mutual fund में निवेश से पहले अपनी जरूरतों, फाइनेंशियल टार्गेट्स और रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना चाहिए। एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत करने वालों के लिए सही साबित हो सकता है। इस तरह की स्कीम्स में इक्विटी में 65-80% और डेट में 20-30% तक का निवेश होता है। हाइब्रिड पोर्टफोलियो को इक्विटी में किए जाने वाले इंवेस्टमेंट की तुलना में कम वोलेटाइल माना जाता है।

टॉप 10 म्यूचुअल फंड | Top 10 Mutual Fund In 2024

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?

म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे।

1: किसी अच्छे ब्रोकर के पास या वेबसाइट पर लॉग-इन करें

2: अपनी डिटेल्स और केवाईसी से संबंधित जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर के साथ के साथ साइन-अप करें।

3: म्यूचुअल फंड सेलेक्ट करे जैसे की फंड हाउस और अन्य पैरामीटर जैसे हाई-ग्रोथ फंड आदि के माध्यम से फंड सेलेक्ट कर सकते हैं।

4: लंपसम इन्वेस्टमेंट करें या एसआईपी शुरू करें।

शेयर मार्किट की बेस्ट किताबे जानने के लिए क्लिक करे 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में बताया है। आप किसी भी एक म्यूच्यूअल फण्ड में अपना निवेश कर सकते है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह टॉप 10 म्यूचुअल फंड पोस्ट पसंद आयी होगी ।

इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। और आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

FAQ(टॉप 10 म्यूचुअल फंड)

Q) म्यूचुअल फंड में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए?

Ans -कम से कम आपको 1 साल के लिए निवेश करना चाहिए तभी अच्छा रिटर्न मिलता है।

Q) बेस्ट म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है?

Ans -अगर आप अच्छे म्यूचुअल फंड में लम्बे समय में 18-20% का रिटर्न कमा सकते है और इससे अधिक भी मिल सकता है।

Q) Direct Mutual Fund या Regular Mutual Fund किसमें निवेश करें?

Ans -हमेशा कोशिश करें कि Direct Mutual Fund में ही निवेश करे। यहाँ पर निवेश करने से आपको लम्बे समय में अधिक फायदा होगा।

Leave a Comment