बिटकॉइन कैसे खरीदें | Bitcoin price

बिटकॉइन कैसे खरीदें | Bitcoin price

नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका एक और नए ब्लॉग में। आजके इस ब्लॉग में हम बिटकॉइन कैसे खरीदें, बिटकॉइन कहां से खरीदें, आदि के बारे में जानकारी देने वाले है तो आप इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़े।
आज के समय मे हर कोई Crypto Currency के बारे मे जानता है साथही आपने Bitcoin का नाम सभी ने सुना होगा। Bitcoin की कीमत पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी थी और बाद में उसमे कुछ गिरावट आई और अभी कुछ समय पहले इसमें एक बार वापस से उछाल देखने को मिला है।

जो लोग बिटकॉइन की दुनिया में नए हैं, उनके लिए बिटकॉइन खरीदना कुछ अलग लगता है, क्यूंकि इसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है।

अगर हम आज की बात करे तो हर कोई बिटकॉइन को खरीदने के लिए पीछे पड़ा हुआ है क्योंकि यह सबसे ज्यादा लाभ देने वाली क्रिप्टो करेंसी है। बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें बिटकॉइन(Bitcoin) के बारे में पता तो है परंतु उन्हें यह नहीं पता कि इसे कहां से खरीदा जा सकता है। आज हम इस Article के माध्यम से आप को बिटकॉइन कैसे खरीदें इस बारे मैं जानकारी देंगे।

बिटकॉइन कैसे खरीदें | Bitcoin price

बिटकॉइन क्या है?

अगर सरल भाषा में Bitcoin के बारे में समझाया जाए तो जिस प्रकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में रुपया और डॉलर एक प्रकार की करेंसी है उसी तरह से बिटकॉइन (Bitcoin) भी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी हैं। बिटकॉइन बाकी करेंसी से थोड़ी सी अलग हैं यह एक प्रकार की Virtual Currency है जोकि डिजिटल तौर पर ही उपलब्ध होती है लेकिन इसका हम उपयोग कर सकते है जिस तरह से PAYTM, PHONE PAY, GOOGLE PAY में मौजूद पैसो का करते हैं। निवेशकों की पहली पसंद में Bitcoin को रखा जाता है।

बिटकॉइन को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वॉलेट में सेव्ह किया जा सकता है। इसका उपयोग आमतौर पर Online Transaction के लिए भी किया जाता है। Bitcoin की शुरुआत 2009 में Satoshi Nakamoto के द्वारा की गई थी ये एक प्रकार की Decentralized Currency मानी जाती है यानी कि इसपर किसी का कोई कंट्रोल नही है। बिटकॉइन पर किसी बैंक या किसी निजी संस्था का अधिकार नहीं होता।

बिटकॉइन जैसे कई क्रीप्टो करेंसी का इस्तेमाल बहुत देशों में बैन भी है लेकिन भारत मे बिटकॉइन की लेन-देन की जा सकती हैं। बिटकॉइन को सीधे एक वॉलेट से सीधे दूसरे वॉलेट में भेजा जा सकता है। बिटकॉइन की कीमत हमेशा घटती-बढ़ती रहती है और वर्तमान में बिटकॉइन की कीमत 20 लाख रुपये से भी जादा है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

बिटकॉइन का उपयोग

अगर हम Bitcoin के उपयोग की बात करे तो यह कई तरह से उपयोग में लाया जा सकता है और इसका वर्तमान समय में इसका उपयोग Share Market में निवेश के तौर पर किया जाता है। लाया भी जा रहा है इसका सबसे बड़ा उपयोग तो Share Market में निवेश के तौर पर किया जाता है जो कि एक बेहतरीन तरीका माना जाता है। इसकी कीमत घटती-बढ़ती रहती हैं।

बिटकॉइन का उपयोग आप नेशनल और इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए कर सकते हो।

Bitcoin का उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते है।

Bitcoin का एक महत्वपूर्ण उपयोग यह भी है कि इसके द्वारा किसी अन्य Cryptocurrency को आसानी से खरीद सकते हैं या फिर Exchange कर सकते हैं।

बिटकॉइन को बेचकर आप उस पेमेंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं जो कि आप की नेशनल करंसी में आपको मिल जाएगी।

बिटकॉइन कैसे खरीदें | Bitcoin price

बिटकॉइन में निवेश करके पैसे कैसे कमाए

बिटकॉइन में निवेश करना बिल्कुल शेयर मार्केट में निवेश करने जैसा है। बिटकॉइन बहुत देशो में इलीगल है लेकिन भारत मे लीगल तरीके से बिटकॉइन से पैसे कमाये जा सकते है। बिटकॉइन की कीमत हमेशा कम जादा होती है।

जैसे कि कुछ महीने पहले बिटकॉइन की कीमत 20 लाख थी और अब 22 लाख रुपये हैं। हो सकता हैं अगले महीने बिटकॉइन की कीमत और ज्यादा हो या इससे काम भी हो सकती है।

शेयर बाजार में या फिर रियल एस्टेट में किये गए निवेश करते है उसी तरह बिटकॉइन में किये गए निवेश किया ऐसे माना जा सकता हैं लेकिन यह थोड़ा ज्यादा अनप्रेडिक्टेबल हैं। जिस तरह से हम शेयर बाजार मैं निवेश करते है उसी तरह बिटकॉइन में निवेश करना होता है।

बिटकॉइन कैसे खरीदें

अगर आपके मनमें यह सवाल आया की बिटकॉइन कैसे खरीदें तो हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले है आप उसे फॉलो करे।
अगर आपको इंडिया में बिटकॉइन खरीदना हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे online payment App पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको Debit card, Credit card, Net banking आदि के द्वारा आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हैं। जिस तरह से हम शेयर मार्किट ममें किसी शेयर को खरीदते है उसी प्रकार हमें बिटकॉइन खरीदना होता है। वर्तमान में बिटकॉइन खरीदने के लिए ऐप या वेबसाइट की बात करें तो 5 सबसे महत्पूर्ण तरीके निचे दिए है।

  • WazirX
  • Zebpay
  • Unocoin
 1) Wazirx से बिटकॉइन कैसे खरीदें

आज भारत में सबसे पसंदीदा और ज़्यादा यूज़ किया जाने वाला क्रिप्टो करेन्सी Exchange Wazirx है। इसमें आप कोई भी बड़ी क्रिप्टो Currency आसानी से ख़रीद और बेच सकता है। इसमें आपको बहुत Features देखने को मिलते है। जो कि यह है-

1. Accessible Across Platforms –
WazirX trading platform को आप कई अलग अलग प्लाट्फ़ोर्म में access कर सकते हैं। आप उसे Web, Android smartphones, Apple iOS mobiles, Windows ही क्यू न हो।

2. CryptoCurrency Range –
इसमें आप लगभग 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी के फेयर में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं। वह भी USDT के साथ की बात की जाए तो यह एक प्रकार का Trader USD currency है।

3.Speed Transaction Platforms –
इनका platform बहुत ही stable है आसानी से करोड़ों ट्रांजेक्शन को कर सकते हैं चाहे वह कितनी भी बड़ी रकम हो उसे आसानी से transfer किया जा सकता है।

बिटकॉइन कैसे खरीदें | Bitcoin price

2) Zebpay से बिटकॉइन कैसे खरीदें

Zebpay को आप बहुत ही सिंपल तरीकेसे यूज़ कर सकते हे। जिसका इस्तेमाल आप काफी जल्दी सीख जाओगे। Zebpay पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान हैं इसपर अकाउंट बनाने के आपको KYC करवानी होगी और कुछ सामान्य डाक्यूमेंट्स जैसे की पैन कार्ड आदि को अपलोड करना होंगा। इस एप के द्वारा आप सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि अपने और भी Cash Payment आसानी से कर सकते हैं चाहे वह Mobile Recharge हो गया Online Shopping हो गया। Zebpay का एप्प प्ले स्टोर पर भी मौजूद है जिससे आप अपने फोन से ही आसानी से बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते हो।

 

3) Unocoin से बिटकॉइन कैसे खरीदें

Unocoin आज के समय मे बिटकॉइन ख़रीदने के काफी ज्यादा पॉपुलर माना जाता है। Unocoin पर अकाउंट बनाकर आप आसानी से बिटकॉइन खरीद और बेच सकते हो। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस की मदद से बिना कोई भुगतान किए Bitcoin को आसानी से खरीद सकते हैं।

अगर आप उसे long-term में निवेश करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं या फिर तुरंत खरीद के तुरंत बेच सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि शेयर मार्केट की तरह Bitcoin trading भी आसानी से कर सकते हैं जो कि काफी सरलता से की जा सकती है।

और पढ़े:                  निफ़्टी 50 क्या है?

और पढ़े:                  Finnifty क्या है?

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख बिटकॉइन कैसे खरीदें जरुर पसंद आया होगा। बिटकॉइन खरीदना इस डिजिटल दुनिया में एक सरल प्रक्रिया है जिसे बिटकॉइन खरीदने और बेचने वाले ऐप के माध्यम से किया जा सकता है। बिटकॉइन खरीदने के लिए, आपको एक विश्वसनीय और सुरक्षित एक्सचेंज या प्लेटफॉर्म चुनना होगा।

यदि आपको यह लेख बिटकॉइन कैसे खरीदें पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तो इस पोस्ट को Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites में share कीजिये। अगर कोई डाउट है तो आप हमें कॉमेंट कर के बता सकते है।

 

 

Leave a Comment