शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम

शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम

“ hello dosto आज हम इस पोस्ट में हम शेयर मार्केट का गणित और शेयर बाजार के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझेंगे। इस पोस्ट में आपको पूरी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीको की जानकारी देंगे।”

यदि आप भी शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर मार्केट का गणित समझना होगा। आपको अगर शेयर मार्किट में अच्छी कमाई करना चाहते हो तो आप सही जगह पर आए है। आज हम आपको शेयर मार्केट का गणित समझाने के 10 सूत्र बताते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से शेयर बाजार के इस गणित को समझ सकते हैं। साथ ही शेयर बाजार को समज़कर मुनाफा कमा सकते हैं।
आइए शुरु करते है- शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम

यह भी पढ़ें:                     निफ़्टी ETF क्या है

यह भी पढ़ें:                     Finnifty क्या है?

शेयर बाजार क्‍या होता है?

शेयर मार्केट का गणित समझाने से पहले एक बार हम आपको जानकारी देते है कि शेयर बाजार क्‍या होता है। भारत की शेयर मार्किट में देखा जाए तो 2 स्टॉक एक्सचेंज है NSE और BSE, जहा पर सभी कंपनीयाँ लिस्टेड हैं। NSE में देखा जाए तो लगभग 1600 से ज्यादा कंपनीयाँ और BSE में लगभग 5300 से भी ज्यादा कंपनीयाँ लिस्टेड देखने को मिलता है। इन दोनों एक्सचेंज में लिस्टेड किसी भी कंपनीयों के शेयर आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं। BSE और NSE पर SEBI की निगरानी रहती है।

शेयर मार्केट का गणित समझना क्यों आवश्यक हैं?

शेयर मार्केट का गणित समझना क्यों आवश्यक है, इसको मैं आपको एक आसान उदाहरण से समझाता हूँ।

आप ही बताइए कि आप एक अच्छी नौकरी पाने के लिए अपनी जिंदगी के लगभग 25 वर्ष पढ़ाई करते हैं। उसके बाद में आपको जाकर कहीं नौकरी मिलती है और उसकी भी कोई गारंटी नहीं होती है। वही आप डॉक्टर या CA बनने के लिए लगभग 4 से 5 साल की पढ़ाई एक्स्ट्रा करते हैं।

लेकिन जब शेयर मार्केट से पैसा कमाने की बात आती हैं तो आप इसके लिए कुछ सीखना नहीं चाहते और सीधा शेयर मार्केट में घुसकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। जो कि मेरी राय में एक गलत चीज है।
इसलिए आपको शेयर मार्केट सीखना पड़ेगा और समझना पड़ेगा कि उस चीज से पैसा कैसे कमाए। इसलिए शेयर मार्केट का गणित समझना जरूरी है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

शेयर मार्केट का गणित (10 नियम)

तो चलिए अब हम आपको शेयर मार्केट का गणित समझने के 10 नियम की जानकारी देते हैं। जिसके बाद आप काफी हद तक शेयर बाजार का गणित समझ जाएंगे। आपको शेयर मार्केट का गणित समझने के लिए एक कंपनी के सभी पहलुओं को समझना होगा। जैसे किसी कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन उसकी वास्तविक कीमत होता हैं। जैसे की किसी कंपनी के शेयर का रेट ₹200 हैं और उसके मार्केट में 1000 शेयर हैं तो इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (₹200 x 1000 शेयर) = ₹2,00,000 होगा। इसके अतिरिक्त भी आपको अनेक स्टॉक मार्केट के गणित समझने होंगे।

  • शेयर मार्केट के सम्पूर्ण प्रोसेस को समझें

किसी भी काम को करने से पहले हमें उसकी सही जानकारी होनी चाहिए। इसलिए शेयर मार्केट का गणित को समझने के लिए हमें शेयर बाजार की पूरी जानकारी जुटानी होगी। इसके लिए आप शेयर बाजार से जुड़ी किताबें और उनके एक्‍सपर्ट के विचार को सुन सकते हैं। साथ ही इसके लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग्स और शेयर मार्केट बुक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा समय देना होगा। लेकिन यदि आप थोड़ा बहुत समय देकर अच्छी तरह से शेयर मार्केट की संपूर्ण प्रक्रिया समझ लेते हैं तो आपकी आगे की राह बिल्कुल आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:                 Option ट्रेडिंग कैसे सीखे?

  • जल्दी पैसा कमाने की कोशिश न करें।

अधिकतर निवेशक शेयर मार्केट में जल्दी पैसा कमाने के मकसद से आते हैं। लेकिन उनको यह बात समजमे नहीं आती की शेयर मार्केट में जल्दी पैसा कमाना यानि कि बहुत ज्यादा रिस्क उठाना। आपने बचपन में ये कहावत जरूर सुनी होगी कि ‘लालच बुरी भला है’। और शेयर मार्केट का गणित में भी यही नियम लागू होता है। इसलिए यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो कभी पैसा कमाने की जल्‍दबाजी ना करें।

इसके लिए आपको शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग जैसे कि इंट्राडे या F&O में जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क होती है। यदि आप बिना सीखें पैसा कमाना चाहेंगे तो इसमें कैपिटल बचाना मुश्किल हो जाता हैं। इसलिए बिना सीखे इंट्राडे या F&O ट्रेडिंग ना करें।

  • फंडामेंटल एनालिसिस को समझें

शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम

शेयर मार्किट का गणित को समझने के लिए आपको शेयर मार्केट में फंडामेंटल एनालिसिस सीखना बहुत जरूरी है। आप अगर long-term के लिए एक अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना आना जरूरी है। इसके लिए आपको कंपनी के Balance Sheet के साथ साथ Market Cap, PE Ratio, Book Value, ROE, ROCE जैसे बहुत सारे अलग अलग महत्वपूर्ण पेरामीटर पर हमेशा नजर जरुर होनी चाहिए।

इनकी मदत से आप बहुत ही आसानी के साथ किसी भी कंपनीयों की बिज़नस की ग्रोथ के साथ साथ कंपनी के Sales, Profit, Financial Condition का भी आप बेहतर अंदाजा लगा पाएंगे। लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में फंडामेंटल एनालिसिस इतना महत्व नहीं रखता है।

  • बाज़ार के नियम के खिलाफ ना जाए

हर बाजार का अपना एक नियम होता है, इसी तरह से शेयर बाजार का भी अपना एक नियम है। इसलिए आप अगर यहाँ से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके उसके लिए जरूरी है कि आप उस नियम के कभी भी खिलाफ ना जाएं।
यदि आपको लंबे समय तक इसमें काम करना है तो आपको नियम के साथ ही चलना होगा। इसलिए शेयर मार्केट का गणित समझ चुके लोग कभी भी शेयर बाजार के नियम के खिलाफ नहीं जाते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें पता होता है कि नियम सोच समझकर ही बनाए गए होते हैं।

  • लंबे समय के लिए पैसा निवेश करें

आप शेयर बाजार से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब आपके पास एक लंबी अवधि की रणनीति होगी। अगर आपके पास ये नहीं है। तो संभव है कि आप शेयर बाजार से पैसा ना कमा पाएं। इसलिए सफल निवेशक हमेशा शॉर्ट टर्म निवेश की जगह पर लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह देते है।

इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में पैसा लगाने पर विचार करें तो शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आप कई सालों तक के लिए प्‍लान तैयार करें। ताकि आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो सके। इसके लिए आपके पास पेशन्स होना बहुत जरुरी है।

  • स्टॉक के चार्ट को एनालिसिस करना

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग की माय्ध्यम से अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए आपको ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझना बहुत ही जरुरी हैं। ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी के स्टॉक की चार्ट को अच्छी एनालिसिस करना आना चाहिए, आपको ध्यान से देखना चाहिए चार्ट में कैंडल किस तरह से मूव होते नजर आ रहा है और कैसा पेटर्न बनाते हुवे नजर आ रहा हैं। इसके लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग्स और शेयर मार्केट बुक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम

  • पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन करे

स्टॉक मार्केट में अगर आपको काम नुकसान के साथ ज्यादा मुनाफा कमाना है तो आपको रिस्क को मैनेज करना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
इस कड़ी में पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

मान लीजिए आपके पास में ₹1,00,000 है जिसे आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं। आप पूरे ₹1,00,000 किसी एक कंपनी में इन्वेस्ट कर देते हैं। आपका ये निवेश गलत साबित होता है जिसकी वजह से कंपनी डूब जाती है। इस केस में आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।
लेकिन यदि आपने उन ₹1,00,000 से 10 अलग-अलग कंपनियों में निवेश किया होता और यदि एक-दो कंपनी डूब भी जाती तभी भी आपके पोर्टफोलियो पर उतना प्रभाव नहीं पड़ता।

इसलिए पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना बहुत जरूरी है। कभी भी अपना पैसा किसी एक-दो स्टॉक में ना लगाएं बल्कि लगभग 10-20 स्टॉक्स में आप निवेश कर सकते हैं। आपको बहुत ज्यादा मात्रा में भी स्टॉक नहीं खरीदने हैं अपने फंड के हिसाब से स्टॉक ख़रीदे।

  • छोटी कंपनी (Penny) से दूर रहे

शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आपको पैनी स्‍टॉक से दूर रहना चाहिए। पैनी स्‍टॉक में नुकसान होने किन ज्यादा संभावना होती है। क्‍योंकि इसके अंदर केवल वही लोग पैसा कमा सकते हैं। जो कि खुद को शेयर बाजार का खिलाड़ी समझते हैं। इसके अलावा आप शेयर बाजार में दूसरे तरीके के निवेश कर सकते हैं।
जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। साथ ही जब आपको लगता है कि अब आप इतने अनुभवी हो चुके हैं कि आप पैनी स्‍टॉक में निवेश कर सकते हैं। तो इसके साथ भी जा सकते हैं। क्‍योंकि तब आपको नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

  • ट्रेंड को फॉलो करे

शेयर मार्किट का गणित समझने के लिए आपको कंपनी के स्टॉक के ट्रेंड को फॉलो करने के साथ साथ कंपनी जिस सेक्टर से जुड़ा हुआ है उस पुरे सेक्टर की ट्रेंड को भी फॉलो करना बहुत ही जरुरी हैं।

आपको कभी भी किसी भी स्टॉक में ट्रेंड के Oposit ट्रेडिंग करना नहीं चाहिए, क्यंकि ट्रेडिंग में हमेशा ही सेक्टर और उस स्टॉक की ट्रेड के हिसाब से चलता है, बहुत ही ऐसे कम स्टॉक देखने को मिलता है जो ट्रेंड की बिपरीत चलते हुवे देखने को मिलता हैं।

आप शेयर मार्किट से अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो आपको हमेशा ही ट्रेंड को अच्छी तरह फॉलो करके निवेश करने के लिए सोचना चाहिए।

  • स्टॉप-लॉस को सही तरह फॉलो करे

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग का एक महत्वपूर्ण नियम यह भी है की आपको हमेशा ही फंड को प्रोटेक्ट करना आना चाहिए, जिसके लिए आपको स्टॉप-लॉस को जरुर लगाना चाहिए। ट्रेडिंग में देखा जाए तो ज्यादातर नए ट्रेडर यही गलती करता है की अपने नुकशान को कण्ट्रोल नहीं करते है, जिसकी वजह से नए ट्रेडर को किसी स्टॉक में काफी बड़ी नुकशान भी उठाना पड़ता हैं।

अगर आप भी शेयर मार्किट में नुकसान होने से बचना चाहते हो तो आपको हमेशा ही हर ट्रेड पर स्टॉप-लॉस को सही से फॉलो जरुर करना जरुर आना चाहिए, जिससे आपको कभी भी बड़ा नुकसान नहीं होगा और आप कम रिस्क के साथ ट्रेडिंग से बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई कर सकते हो।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख शेयर मार्केट का गणित जरुर पसंद आया होगा। इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से शेयर मार्केट में गणित की आवास्यकता समझ गए होंगे। इसके बाद आप जब भी शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करें तो इन सभी चीजों का ध्‍यान रखें। ताकि आपको शेयर बाजार में नुकसान होने की संभावना कम से कम हो जाए।
तो यदि ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

FAQ

Q) शेयर मार्केट का गणित क्‍या होता है?

Ans-शेयर मार्केट का गणित का मतलब यह है की मार्केट से संबंधित विभिन्न प्रणालियों और तकनीकों का अध्ययन करें, इसमें शेयर मूल्यों की गतिविधियों, मार्केट इंडेक्स की तुलना, शेयरों के बीच अंतर, शेयर बाजार की मूल्य निर्धारण प्रक्रियाएं, और विभिन्न आर्थिक अध्ययन शामिल किया जाता है।

Q) स्टॉप लॉस क्या होता है?

Ans-स्टॉप-लॉस एक शेयर बाजार की ऐसी तकनीक है जो आपके जोखिमों को कम करता है। यह एक पूर्व निर्धारति राशि है जो आप अपने टारगेट प्राइस पर लगाते है।

Q) शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans-अगर आप शेयर मार्केट को अछि तरह से सिख गए तो आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। बस आपके अंदर शेयर मार्केट को लेकर पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Q) शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

Ans-शेयर ख़रीदने से पहले कंपनी के बिज़नेस एनालिसिस करना चाहिए, कंपनी का फंडामेंटल को समझना चाहिए। साथ ही मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

 

2 thoughts on “शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के 10 नियम”

Leave a Comment