सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

हेलो दोस्तों स्वागत है,आपका एक और नया पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम सेंसेक्स क्या है? सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? इस विषय पर बात करेंगे। जब भी आपने किसी से शेयर मार्केट के बारे में बात की होगी तो सेंसेक्स का नाम जरूर सुना होगा। आपने कई बार सुना होगा कि सेंसेक्स इतने पॉइंट ऊपर चला गया कभी सुना होगा से सिर्फ इतनी पॉइंट नीचे आ गया तो यह कैसे काम करता है इस विषय पर बात करेंगे साथ ही सेंसेक्स में निवेश कैसे करे इस विषय पर बात करेंगे। तो चलिए फिर शुरू करते हैं How To Invest In Sensex? सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

सेंसेक्स क्या है

सेंसेक्स भारतीय शेयर मार्केट का एक इंडेक्स है जो BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में होने वाले तेजी और मंदी को दर्शाता है। Sensex Ka Full Form “Stock Exchange Sensitive Index” है। सेंसेक्स भारतीय स्टॉक मार्केट का सबसे पुराना इंडेक्स है सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी।

सेंसेक्स का महत्वपूर्ण काम शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की पूरी जानकारी देना और शेयर की कीमतों की निगरानी करना है।

Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों का इंडेक्स है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

सेंसेक्स कैसे बनता है

हमने ऊपर सेंसेक्स क्या है यह देख लिया अब हम जानेंगे की आखिर सेंसेक्स कैसे बनता है इसको समझेंगे –

हम सब जानते है की सेंसेक्स BSE का एक इंडेक्स है। सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड टॉप 30 कम्पनियो का इंडेक्स है यह उन 30 कंपनियोंके कीमत से मिलकर बनता है। BSE में कुल 6000 से भी जादा कंपनिया लिस्टेड है।

सेंसेक्स की गणना की जाती है तो उसमें केवल टॉप 30 कंपनी के शेयर्स को शामिल किया जाता है। इन 30 कंपनियों को इसलिए शामिल किया है क्यूंकि इन कंपनियोंके शेयर्स में ज्यादा वॉल्यूम होता है और इन कंपनियोंको कोई manipulate नहीं कर सकता। दूसरा कारण यह भी है की इन कंपनियोंका मार्किट कैप बहुत ज्यादा होता है। और यह 30 कंपनिया अलग अलग 13 सेक्टर से चुनी जाती है। Sensex की शुरुआत 1 अप्रैल 1979 को हुयी है उस समय इसकी Base Value 100 थी जो अब बढ़ते–बढ़ते आज 67000 पॉइंट से भी ऊपर गई है।

सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

सेंसेक्स में निवेश कैसे करे?

सेंसेक्स में निवेश करने के लिए आपको नीचें बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा

डीमैट अकाउंट खोले

सेंसेक्स में निवेश करना है तो आपको सबसे पहले किसी एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा। आजकल upstox, zerodha और Angelone और जैसे Apps हैं जिन पर आप ऑनलाइन अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते है।

डीमैट अकाउंट में फंड ऐड करे

जब आपने डीमैट अकाउंट खोल लिया तब आपको उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। Zerodha app के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आपको Link bank account का ऑप्शन दिखेगा वही से आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।

उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से डिमैट अकाउंट में कुछ फंड ट्रांसफर करना होगा और यही पैसा आप सेंसेक्स में निवेश करोगे।

Sensex का ETF खरीदे

सेंसेक्स किसी प्रकार का शेयर नहीं है बल्कि यह Nifty 50 की तरह एक इंडेक्स है जिसमे BSE की टॉप 30 कंपनियां शामिल है।सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

अगर आपने सेंसेक्स में निवेश किया है इसका मतलब आपने वह पैसा मार्केट की टॉप 30 कंपनियों में निवेश किया है। इसमें निवेश करने के लिए आपको Sensex का ETF खरीदना होगा। ETF का मतलब होता है Exchange Traded Fund आप ETF को डायरेक्ट किसी शेयर की तरह खरीद सकते है।

जिस प्रकार निफ्टी का ETF ‘Niftybees’के नाम से है उसी तरह Sensex का ETF ‘SBI Sensex ETF‘के नाम से है।

सेंसेक्स में पैसा निवेश करने के लिए आपको ब्रोकर ऐप के अंदर जाकर ‘SBI Sensex ETF’ लिखकर सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको SBISENSEX A दिखेगा उसपर क्लिक करना है।

उसके बाद अगले पेज पर आप Buy बटन पर क्लिक करके Sensex ETF को खरीद सकते है।सेंसेक्स क्या है | सेंसेक्स में निवेश कैसे करे? How To Invest In Sensex 2024

इस प्रकार से आप सेंसेक्स में निवेश कर सकते है।
जैसे-जैसे शेयर मार्केट में सेंसेक्स की कीमत बढ़ती रहेगी वैसे ही इस ETF का price भी बढ़ता रहेगा। आज ETF की कीमत 740 रुपये से भी ज्यादा हो चुकी है।

और पढ़े:                  शेयर मार्किट की बेस्ट किताबे जानने के लिए क्लिक करे 

ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट एक्टिवेट करे

आपने सेंसेक्स में निवेश कैसे करे यह देख लिया लेकिन अगर आपको सेंसेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है तो आपको अपने डीमैट अकाउंट में जाकर F&O सेगमेंट एक्टिवेट करना होगा।

F&O सेगमेंट एक्टिवेट होने में लगभग 24 से 48 घंटे का टाइम लगता है, इसके बाद आप सेंसेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको सेंसेक्स क्या है और सेंसेक्स में निवेश कैसे करे इस बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। जिसे समजकर आप सेंसेक्स में निवेश कर सकते है और साथ ही सेंसेक्स में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है।
फिर भी अगर कोई डाउट रह जाता है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। और आपको हमारी यह पोस्ट सेंसेक्स क्या है और सेंसेक्स में निवेश कैसे करे अच्छाी लगाी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

FAQ

Q) Sensex क्या है?

Ans- Sensex एक भारतीय स्टॉक मार्केट का इंडेक्स है जो BSE में लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों से बनता है।

Q) सेंसेक्स के ऑप्शन की Expiry कब होती है?

Ans- सेंसेक्स के ऑप्शन की एक्सपायरी शुक्रवार को होती है।

Q) सेंसेक्स का फ्यूचर एंड ऑप्शन का लोट साइज कितना है?

Ans- सेंसेक्स का फ्यूचर एंड ऑप्शन का लोट 10 का है?

 

Leave a Comment