हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?-What is Health Insurance in Hindi?

हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?-What is Health Insurance in Hindi?

हेल्थ इंश्योरेंस क्या है: हेल्थ इंश्योरेंस एक प्रकार का वित्तीय सुरक्षा का उपाय है जो व्यक्तिगत और पारिवारिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह इंश्योरेंस पॉलिसी उन आपत्तियों और खतरों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है जो व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं, और उन्हें चिकित्सा भरपाई की आवश्यकता पर पूरी तरह से ध्यान देने में मदद करती है।

हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत, व्यक्ति या परिवार को निश्चित चिकित्सा लाभों की पहुंच होती है, जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, दवाओं की खरीद, अस्पताल में भर्ती की खर्च, और अन्य चिकित्सा सेवाओं का भुगतान शामिल होता है। इससे बीमाधारकों को अनुकूलता और आराम का अनुभव होता है, जब भी उन्हें चिकित्सा आवश्यकता होती है।हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?-What is Health Insurance in Hindi?

हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है?

हर उम्र के व्यक्ति के लिए हेल्थ इंश्योरेंस या मेडिक्लेम पॉलिसी महत्वपूर्ण है क्योकि बदलती लाइफ स्टाइल से लोगों की किसी भी उम्र में बीमारी हो सकती है, साथ ही महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है और प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना बेहद महंगा हो गया है।

सरकारी हॉस्पिटल में अच्छा ट्रीटमेंट समय पर मिल पाना बड़ा चैलेंज है। इस तरह की स्थिति में आम आदमी के लिए हॉस्पिटल के इलाज पर लाखों रुपए का खर्च करना संभव नहीं है।

हमारे देश में हजारों लोग पैसे की कमी के कारण सही समय पर सही इलाज नहीं ले पाते हैं और अपना कीमती जीवन खो देते हैं। ऐसी स्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस(Health Insurance) बड़े काम का साबित हो सकता है।

मूल रूप से इलाज के समय आपको हॉस्पिटल के बिलों के बारे में चिंता करने की जगह अपनी संपूर्ण ऊर्जा को रिकवरी पर ख़र्च करने की आवश्यकता होती है। इसमें सिर्फ एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance policy) या मेडिक्लेम पॉलिसी (Mediclaim policy) ही आपकी मदद कर सकती है। इसके अन्तरगर्त कुछ हजार रुपए महीने के हिसाब से प्रीमियम के रूप में जमा करके आप अपना Health Insurance करा सकते हैं और जिससे आपको कई लाख रुपए तक के इलाज की गारंटी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:                    शेयर मार्केट टाइम

यह भी पढ़ें :                   निफ़्टी ETF शेयर प्राइस

सही हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कैसे चुने?

बाजार के अंदर अनेक प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस(Health Insurance) कंपनियां उपलब्ध है, इनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए रिसर्च की आवश्यकता होती है। यह रिसर्च निम्न कारकों पर निर्भर करता है :-

कंपनी की प्रतिष्ठा(Company Reputation)- हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी सर्च करने में कंपनी की प्रतिष्ठा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक अच्छी कंपनी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस लेना सदैव फायदेमंद रहता है।

इंश्योरेंस वैल्यू(Insurance Value)- हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय यह ध्यान देना जरुरी है की इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पॉलिसी होल्डर को कितना इंश्योरेंस अमाउंट दिया गया है।

फाइनेंशियल स्टेबिलिटी(Financial Stability)– किसी भी कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले आपको कंपनी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की जांच करनी चाहिए।

प्रोडक्ट पोर्टफोलियो(Product Portfolio) – समय के साथ-साथ इंसान की जरूरते बदलती रहती है, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस(Health Insurance) लेने से पहले आपको यह देखना होता है कि उस कंपनी के पास विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो किस तरह से हैं।

क्लेम सेटेलमेंट रेशों(Claim Setelament Ratio)- क्लेम सेटेलमेंट रेशों के द्वारा यह पता लगाया जा सकता है की इंश्योरेंस कंपनी(Insurance Company) ने दर्ज किए गए कितने क्लेम को सही माना और उनका भुगतान किया। सदैव अच्छे सेटलमेंट रिकार्ड वाली कंपनी से ही पॉलिसी लेनी चाहिए।

वेटिंग पीरियड(Waiting Period)- कुछ इंश्योरेंस कंपनियां पहले से उपस्थित बीमारी के लिए भी कवरेज प्रदान करती हैं। उन बीमारियों को एक निश्चित समय के बाद कवरेज प्रदान किया जाता है इसे ही वेटिंग पीरियड(Waiting Period) कहते हैं। इसकी जानकारी भी पॉलिसी लेने से पहले कर लेनी चाहिए।

कस्टमर सर्विस (Customer Service)- इंश्योरेंस कंपनी के रिसर्च करते समय इसकी खोजबीन करना महत्वपूर्ण है कि कंपनी की कस्टमर सर्विस कैसी हैं ? उसके बारे में एक्जिस्टिंग कस्टमर्स का व्यू कैसा हैं ?

कंप्लायंस (Compliance)- आपको यह भी देखना होगा कि इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ होने वाली कंप्लेन और उनकी जांच पर आईआरडीएआई(IRDAI) कि क्या रिस्पांस है ?

अतिरिक्त लाभ (Additional Benefits)- एक सही हेल्थ इंश्योरेंस आपको अतिरिक्त कवर भी देता है, जैसे कि :- एनुअल नो-क्लेम बोनस(Annual No Claim Bouns), एनुअल हेल्थ चेक-अप(Annual Health Check-up), कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशंस(Cashless Hospitalization), एंबुलेंस कवर(Ambulance cover) आदि सुरक्षा प्रदान करते हैं।

नेटवर्क हॉस्पिटल्स (Network Hospitals)- किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले उनके हॉस्पिटल नेटवर्क का पता लगाना जरूरी है , ताकि आपको कैशलेस क्लेम(Cashless Claim) की सुविधा मिल सके और आपको अपनी जेब से पेमेंट ना करना पड़े।

हेल्थ इंश्योरेंस की मुख्य विशेषताएँ शामिल हैं:

1) चिकित्सा लाभ:

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को चिकित्सा लाभों की पहुंच प्रदान करती है, जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, अस्पताल में भर्ती, और दवाओं की खरीद शामिल होती है।

2) आरामदायक भुगतान:

इससे बीमाधारकों को चिकित्सा खर्चों का भुगतान करने में अधिक साहसिकता मिलती है और उन्हें आराम और सुरक्षा की भावना होती है।

3) विस्तारित कवरेज:

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी विभिन्न चिकित्सा सेवाओं को कवर करती है, जैसे कि नियमित चिकित्सा जांच, अस्पताल भर्ती, सर्जरी, दवाओं की खरीद, और अन्य चिकित्सा उपचार।

4) अवकाशकालीन समर्थन:

कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों में अवकाशकालीन समर्थन शामिल होता है, जो बीमाधारक को अस्पताल में भर्ती होने पर अतिरिक्त सहायता प्रदान करता है, जैसे कि रुग्णालय के खर्च, व्यवस्थित उपचार, और अन्य संबंधित खर्च।

5) प्रीवेंटिव केयर:

कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों में प्रीवेंटिव केयर सेवाएं भी शामिल होती हैं, जैसे कि नियमित चिकित्सा जांच, निःशुल्क टीकाकरण, और स्वास्थ्य संवाददाता की सेवाएं।हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?-What is Health Insurance in Hindi?

बीमा राशि का निर्धारण कैसे करें?

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में बीमा राशि या सम एश्योर्ड(Sum Assured) का निर्धारण करना बड़ा कठिन काम है और यह व्यक्ति से व्यक्ति बदलता रहता है। जिन परिवारों में अनुवांशिक बीमारियों का सिलसिला जारी रहता है उन्हें बड़ी रकम का सम एश्योर्ड लेना पड़ता है।

बीमा राशि या सम एश्योर्ड(Sum Assured) का निर्धारण करने के लिए निम्न मुद्दों पर विचार किया जाता है :-

  • एनुअल इनकम
  • स्थाई और अस्थाई असेट्स
  • फैमिली मेडिकल हिस्ट्री
  • पर्सनल मेडिकल हिस्ट्री
  • हैबिट्स
  • बिजनेस
  • करंट लाइफ़स्टाइल
  • वर्किंग प्लेस
  • लिविंग प्लेस
  • टेक्स लायबिलिटीज
  • फिक्स डिजीज
  • हेरेडिटी डिजीज – अनुवांशिक बीमारियां
  • बड़े हॉस्पिटल का खर्चा
  • फैमिली लायबिलिटीज
  • महंगाई का इफेक्ट

उपरोक्त मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने के बाद, करंट एज और भविष्य में बढ़ने वाली महंगाई का अनुमान लगाकर हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय उचित सम एश्योर्ड का निर्धारण करना चाइए।

Whatsapp Group👉  अभी जुड़े

Telegram Group👉  अभी जुड़े

Conclusion (हेल्थ इंश्योरेंस क्या है)

आजकल आसपास ऐसे बहुत से सारे लोग दिखाई देते हैं जिनकी जीवन भर की कमाई बुढ़ापे में बीमारी में खत्म हो गई और वह दाने-दाने को मोहताज हैं। दवाई के अभाव में मौत को भी गले लगाना पड़ा है। यह सदैव याद रखें कि हेल्थ इंश्योरेंस का कोई विकल्प नहीं है।

किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई शौक नहीं होता है कि वह बीमार पड़े, हॉस्पिटल में भर्ती हो जाए और उसे पॉलिसी की ओर से भरपाई मिले। सच तो यह है कि यदि दुर्भाग्य से हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है तब हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) आपको फाइनेंसियल तौर पर सपोर्ट करता है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम को कोई फालतू खर्च ना माना जाए बल्कि यह तो कठिन समय में आपकी सहायता के लिए किया गया एक कैपिटल इन्वेस्टमेंट है।

1 thought on “हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?-What is Health Insurance in Hindi?”

Leave a Comment