2023 में Paper Trading कैसे करें- Best Paper Trading App

2023 में Paper Trading कैसे करें- Best Paper Trading App

Hello दोस्तों,आप सभी का एक और नए पोस्ट में स्वागत है। इस लेख में हम Paper Trading कैसे करें इस बारे मे विस्तार से जानेंगे। साथ ही Paper Trading App बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते है तो आपने भी लोगोंसे सुना होगा होगा की ट्रेडिंग सीखने के लिए पहले पेपर ट्रेडिंग करो।

अगर आपको भी पेपर ट्रेडिंग के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।तो चलिए शुरू करते है पेपर ट्रेडिंग क्या है इससे –2023 में Paper Trading कैसे करें- Paper Trading App

Paper Trading kya hai

Paper Trading एक सिम्युलेटेड ट्रेडिंग है। जो आप रियल मार्केट में रियल टाइम पर करते हैं लेकिन इसमें आप fake मनी के साथ यानी नकली पैसो के साथ ट्रेडिंग करते हैं। जो आपको एक वास्तविक स्टॉक मार्केट पर ट्रेडिंग के समान अनुभव देता हैं। इससे नए लोगोंको ट्रेडिंग सीखने और अभ्यास करने में मदद करता है।

Paper Trading से आप चार्ट को अच्छे से समझ सकते है और लाइव मार्केट मे आप अपने नुकसान को बहुत कम कर सकते है | इसे आप online और offline दोनों तरीके से कर सकते है। सिर्फ आपके सामने किसी कंपनी या इंडेक्स का live chart खुला होना चाहिए |

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Paper Trading kaise kare

पेपर ट्रेडिंग करने के दो मुख्य तरीके हैं –
1. ऑनलाइन पेपर ट्रेडिंग
2. ऑफलाइन पेपर ट्रेडिंग

ऑनलाइन पेपर ट्रेडिंग:

अगर आप ऑनलाइन पेपर ट्रेडिंग करना चाहते है तो ऐसे कई सारे ऐप्स है और वेबसाइट है जहां पर आप अपना Demo अकाउंट बनाकर पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं। आपको जिस इंडेक्स या स्टॉक मैं पेपर ट्रेडिंग करनी है उस कंपनी को चुनना होगा और उसके shares को buy और sell करके आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते है।

यह भी पढ़ें:    निफ़्टी ETF क्या है?

ऑफलाइन पेपर ट्रेडिंग:

अगर आप ऑफलाइन कागज पर पेपर ट्रेड करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान मे रखना होगा –
सबसे पहले कागज पर अपना पसंदीदा share का नाम लिखे और उसका live chart मोबाइल या लैपटॉप पर open करे, और आप कितने शेयर खरीदने वाले हैं यह तय करे। अब आप अपनी trading strategy को ध्यान में रखकर जिस कीमत पर आप shares खरीदना चाहते है उस कीमत को लिखे और मान ले कि अपने उस शेयर को खरीद लिया है।

उसके बाद जब आप उस खरीदे हुए share को बेचते है तो शेयर का बिक्री मूल्य (selling price) को अपने कागज पर लिख दे। अब आप सेलिंग प्राइस में से बाइंग प्राइस घटा दे। अब आप देख सकते है कि आप अपनी trading strategy को अपनाकर profit में है या loss में है।

पेपर ट्रेडिंग कब तक करे

शुरुआती दिनों में एक नए trader को तब तक पेपर ट्रेडिंग करनी चाहिए जब तक कि वह खुद यह जान ले कि अब ट्रेडिंग करके में अपने पैसे को profit में ले जा सकता हूँ।
अगर कम-से-कम समय की बात करे तो एक नए trader को 8 से 10 सप्ताह तक पेपर ट्रेडिंग जरूर करनी चाहिए। इससे ट्रेडिंग की दुनिया में आपका अनुभव और ज्यादा मजबूत होगा और आप कम नुकसान करके आसानी से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

2023 में Paper Trading कैसे करें- Best Paper Trading App

पेपर ट्रेडिंग के फायदे

1. पेपर ट्रेडिंग फायदा यह है कि आप यहां पर ट्रेडिंग को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और उसे सीख सकते हैं वह भी बिना पैसा लगाए जिससे आपका नुकसान नहीं होता है। आप जितने दिन चाहे तब तक ट्रेडिंग करो या सीखो तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता हैं ।

2. पेपर ट्रेडिंग में आप अलग-अलग स्ट्रेटजी आजमा कर देख सकते हैं , जिससे अगर आप रियल ट्रेडिंग करने जाएंगे तो आपको फायदा मिल पाएगा। हालांकि, अपने निवेश के मुनाफे और नुकसान का अनुमान लगाने के लिए, आपको रियल ट्रेड प्रैक्टिस का पालन करना चाहिए।

पेपर ट्रेडिंग करने के नुकसान

पेपर ट्रेडिंग और रियल ट्रेडिंग में बहुत बड़ा अंतर होता है। पेपर ट्रेडिंग से आप stock market का अनुभव कर सकते है, लेकिन वास्तविक अनुभव आपको तब ही मिलेगा जब आप अपने असली पैसो से ट्रेड लेंगे |

जब आप रियल पैसो से ट्रेड लेते है तब आपके मन में पैसे डूबने का एक डर बना रहता है जिसपर आपको समय के साथ नियंत्रण करना पड़ता है। इस समस्या का सामना सभी traders को करना पड़ता है।

Paper Trading App

2023 में Paper Trading कैसे करें- Best Paper Trading App

अब हम जानेंगे की पेपर ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन “paper trading app” कोनसे है। आपको आपके मोबाइल पर play store या फिर google पर बहुत सारे paper trading app मिल जाएंगे।
कुछ अच्छे paper trading app

Nse Virtual Trading App 2.0:
इस सॉफ्टवेयर की मदत से आप अपने strategy को बहुत ही आसानी से बैक टेस्ट कर सकते हैं। इसको बहुत सारे लोगोने इसे यूज़ किया है यदि आप इस ऐप के रिव्यु की बात करेंगे तो इस ऐप के रिव्यु आपको बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे।
इस ट्रेडिंग App का इस्तेमाल करके आप अपनी skills को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

TradingView:
इस app को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड करके पेपर ट्रेडिंग के लिए यूज़ कर सकते है। इसके अलावा इस app में आपकी Privacy का भी कोई भी खतरा नहीं है। और इस ऐप के आपको review भी बहुत अच्छे देखने को मिल जाएंगे।

 निष्कर्ष

पेपर ट्रेडिंग को कागज ट्रेडिंग या virtual trading भी कहा जाता है क्योंकि हम इसमे अपने असली पैसे से ट्रेडिंग नहीं करते है। कंप्यूटर के आने से पहले का ट्रेडिंग का अभ्यास करने के लिए पेपर ट्रेडिंग एक बहुत ही बेहतर विकल्प था।
हम जिन paper trading platform का इस्तेमाल करते है उसमे हमे $100000 तक की virtual coin मिल जाती है जिससे हम आसानी से पेपर ट्रेड कर पाते है। पेपर ट्रेडिंग से पैसे डूबने का डर नहीं होता है और आप अपने निवेश करने की क्षमता को बढ़ाने में धीरे-धीरे कामयाब होने लगते है।

उम्मीद है आपको 2023 में Paper Trading कैसे करें और Best Paper Trading App के बारे समझ आया होगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने groups या communities में share कर सकते है और अगर कोई डाउट है तो comment कर सकते है |

FAQ

Q) क्या पेपर ट्रेडिंग सही है?

Ans-अगर आप ट्रेडिंग नए है और आपको ट्रेडिंग सीखना है या फिर आप पहलेसे पैसे को खो रहे है और अभी तक loss में है तब उस स्थिति में पेपर ट्रेडिंग आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

Q) Paper trading के लिए best app

Ans-मोबाईल पर कुछ अच्छे paper trading app है –
TradingView
NSE Virtual Trading App 2.0

Q) आपको पेपर ट्रेड कब तक करना चाहिए?

Ans- इस बात पर अलग-अलग राय है कि शुरुआत में पेपर ट्रेडिंग को कितने समय तक करना चाहिए। इसका जवाब 1 या 1.5 साल है। शुरुआती लोगों के लिए, पेपर ट्रेडिंग 6 सप्ताह से अधिक समय तक चलना चाहिए।

Q) पेपर ट्रेड कैसे करें?

Ans-आप ऑफलाइन पेपर-ट्रेडिंग ऑप्शन या कुछ ऑनलाइन ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा पेपर ट्रेडिंग सीख सकते हैं। पेपर ट्रेडिंग को वर्चुअल ट्रेडिंग भी कहा जाता है। जब आपको लगे की आप निवेश करने के तैयार हों तो आप अच्छे ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट खोलके ट्रेडिंग कर सकते है।

Leave a Comment