अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में, आजके इस पोस्ट में हम आपको अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर के बारे में जानकारी देने वाले है जो 2024 में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। यह सभी स्टॉक्स Fundamentally strong stocks की लिस्ट में आते हैं जिसमे आप long term के लिए निवेश कर सकते हैं। इस अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में आपको अधिकतर Nifty50 वाली ही कंपनियां ही दिखेगी। बहुत से निवेशक फंडामेंटली मजबूत पेनी स्टॉक्स की तलाश में रहते है लेकिन पेनी स्टॉक फंडामेंटली मजबूत नहीं होते।अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

अगर आप 5rs, 15rs या 50 रुपये वाले सस्ते स्टॉक में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इस पोस्ट का आपको कोई फायदा नहीं होने वाला लेकिन अगर आप अपने पैसे को फंडामेंटली मजबूत कंपनियों में निवेश करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए। तो चलिए जानते हैं अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 के बारे में।

नीचे हमने शेयर बाजार की सबसे बेस्ट अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर के बारे में बताया है। अगर आप इन अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर में पैसा निवेश करते हैं तो लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं।

तो चलिए जानते है Fundamentally strong stocks के बारे में

1) Asian Paint

अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में एशियन पेंट शेयर का नाम पहला है। इस कंपनी ने पिछले 20 सालों से अच्छा रिटर्न दिया हैं। एशियन पेंट का भी कोई बड़ा कंपटीशन नहीं है इसलिए हर साल प्रॉफिट बढ़ा रही है। इस कम्पनी ने हर साल अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है। यह कंपनी डिविडेंड बहुत कम देती है लेकिन इस कम्पनी की ग्रोथ बहुत high है।

यह डिविडेंड का पैसा अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करती है जिससे शेयर प्राइस ग्रोथ के जरिए निवेशकों को ही मिलता है। अगर आप लॉन्ग टर्म में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो एशियन पेंट आपके लिए बहुत अच्छा स्टॉक है।

2) Pidilite Industries

Pidilite Industries पिछले 20 सालों से इस कंपनी ने शानदार रिटर्न दिए हैं। अगर आपने 10 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज वह 1 करोड़ 30 लाख रुपये हो जाते आपकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 13 गुना बढ़ जाती थी। यह कंपनी चिपचिपे पदार्थों का बिज़नेस करती है जिसे की फेविकोल इनका फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। हर साल यह कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही है। आने वाले समय में भी यह कम्पनी अच्छे रिटर्न कमाती रहेगी और अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाके देगी।

अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो पिडीलाइट भी आपके लिए बहुत अच्छा शेयर है जो आगे चलकर आपके पैसे पर अच्छा रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है।अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

3) Infosys

IT सेक्टर की दूसरी सबसे मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी Infosys है। इस कंपनी ने भी बहुत शानदार रिटर्न दिए हैं। 2020 के बाद से इस का शेयर प्राइस ग्रोथ टीसीएस से भी अच्छा रहा है।

यह कंपनी हमेशा नए-नए इनोवेशन करती है और इस कंपनी की ग्रोथ की संभावना बहुत ज्यादा है। अगर आगे जाकर यह कंपनी टीसीएस जितनी बड़ी हो गई तो निवेशकों कई गुना के रिटर्न मिल सकते है। इसलिए आप Fundamentally strong stocks में निवेश करना चाहते हैं तो इंफोसिस आपके लिए मल्टीबैगर शेयर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:                    शेयर मार्केट टाइम

यह भी पढ़ें :                   निफ़्टी ETF शेयर प्राइस

4) HDFC Bank

HDFC Bank इंडिया के प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का सबसे बड़ा स्टॉक है। यह किसी समय पैनी स्टॉक हुआ करता था और आज के समय में बैंक निफ्टी में HDFC Bank का सबसे ज्यादा योगदान है। पिछले 10 सालों में यह स्टॉक मल्टीबैगर बना है।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश करना चाहते है तो एचडीएफसी बैंक आपके लिए अच्छा स्टॉक है। आप आज hdfc bank में निवेश करते हैं तो Long term में यह कंपनी आपको अच्छा रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखती है।अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

5) Reliance Industries

जब अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की बात हो रही है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर का नाम जरूर आना चाहिए। मार्केट कैप के अनुसार भारतीय शेयर मार्केट की सबसे बड़ा कंपनी है। यह कंपनी बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है और नए-नए सेक्टर्स में काम कर रही है।

यह कंपनी बड़ी होने के बावजूद भी इस कंपनी में ग्रोथ की संभावना बहुत ज्यादा है। Fundamentally strong stocks में रिलायंस इंडस्ट्रीज आपके पैसे को तेजी से बढ़ाने का दम रखता है।

6) TCS

Fundamentally strong stocks की लिस्ट में आखरी स्टॉक TCS है। यह टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा शेयर है जिसने पिछले कई सालों से निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं।

यह इंडिया के आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है और मार्केट कैप के अनुसार भारतीय शेयर मार्केट की दूसरी सबसे बड़ा कंपनी है। अगर आप अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो TCS आपके लिए बेस्ट है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

6) Dmart

Dmart भी अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट में आता है। यह कंपनी एक fundamentally strong है जिसने निवेशकों को बहुत कम समय में बहुत तेजी से अच्छा रिटर्न दिया है। यह कम्पनी रिटेल सेक्टर काम करती है और बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है। Avenue Supermart यानी Dmart का बिजनेस मॉडल बहुत ही मजबूत है। अगर आप अपने पैसे को तेजी से बढ़ाना चाहते है तो डी-मार्ट कंपनी में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा फैसला हो सकता है।अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks

अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट 2024

No. शेयर का नाम शेयर प्राइस
1. Asian Paint 3142 Rs
2. Pidilite Industries 2676 Rs
3. Infosys 1649 Rs
4. HDFC Bank 1480 Rs
5. Reliance Industries 1585 Rs
6. TCS 3859 Rs
7. Dmart 3681 Rs

निष्कर्ष-

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर 2024 अच्छी लगी होगी। इसे पढ़कर आप अच्छे स्टॉक में निवेश कर सकते है। यह स्टॉक आपको Long term में शानदार रिटर्न दे सकते हैं। ऊपर बताये गए सभी स्टॉक Fundamentally strong stocks है इन कंपनियों में आपका पैसा safe रहता है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो इसे आप अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे।

 

Leave a Comment