Bonus Share Meaning In Hindi | बोनस शेयर क्या होता है?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। आज के इस पोस्ट में हम Bonus Share क्या होता है इस विषय पर बात करेंगे। जब भी आप शेयर मार्केट की बाते करते होंगे तब आपने किसीसे जरूर सुना होगा की किसी कंपनीके बोनस शेयर मिले है। कंपनियाँ अक्सर अपने निवेशको के लिए Bonus Share जारी करती है। शेयर बाज़ार में बोनस शेयर काफी लोकप्रिय है, इसलिए निवेशकों को यह शब्द काफी सुनने को मिलता है। तो क्या आपको यह पता होता है की Bonus Share क्या है? Bonus Share कैसे मिलते है? यह सारी बाते आपको इस पोस्ट में मिलेगी। तो चलिए शरू करते है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
Bonus Share क्या है ? – Bonus Share Meaning In Hindi
शेयर मार्केट में जब किसी कंपनी को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होता है तो उस लाभ के पैसे में से छोटा सा हिस्सा सरप्लस (Surplus) में सुरक्षित रहता है और भविष्य में सरप्लस में से अपने कंपनी के निवेशकों के लिए जो शेयर जारी करती है, उसे Bonus Share कहते है। बोनस शेयर के माध्यम से कंपनी निवेशकों को अधिक शेयर देती है, यह निवेशकों के लिए मुफ्त में शेयरों का विस्तार होता है।
बोनस शेयर्स का मुख्य उद्देश्य कंपनी के शेयरहोल्डर्स को शेयरों का विस्तार करने का मौका देना होता है, जिससे उनका निवेश बढ़ता है, और यह कंपनी की वृद्धि होने में मदद करता है।
कंपनी बोनस शेयर्स की घोषणा करती है, और बोनस प्राप्त करने के लिए स्टॉकहोल्डर्स को एक निश्चित तारीख तक कंपनी के स्टॉक में निर्धारित समय तक निवेश करना होता है।
और पढ़े: निफ़्टी 50 क्या है?
और पढ़े: Finnifty क्या है?
कंपनियां Bonus Share क्यों जारी करती हैं?
कंपनिया हर साल Bonus Share जारी नहीं करती जब उन्हें मुनाफा होता है, या कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ गये हो, कंपनी के सरप्लस (Surplus) में ज्यादा पैसा हो, तब कंपनियाँ शेयर की प्राइस कम करने के लिए और नए निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से Bonus Share जारी करती है।
या जब कोई कंपनी एक तिमाही के लिए अच्छा लाभ अर्जित करने के बावजूद धन की कमी के कारण अपने शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान करने में सक्षम नहीं होते है। ऐसे में कंपनी डिवीडेंट देने के बजाय अपने मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करती है। ये बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी में उनकी मौजूदा होल्डिंग के आधार पर दिए जाते हैं।
कितने Shares Bonus के रूप में मिलते हैं?
जब भी किसी कंपनी को बोनस शेयर देने होते है तो वह कितने शेयर बोनस के रूप में देगी इस बात की अनाउंसमेंट को company bonus issue करते वक्त ही करती है। वह इस घोषणा के दौरान एक अनुपात बताती है और उसी हिसाब से हर एक शेयर होल्डर को बोनस शेयर देती है।
उदाहरण से समजे तो किसी कंपनी के शेयर का रेट ₹500 है, उसने अपने शेयर होल्डर को एक अनुपात दो 1:2 के रूप में बोनस देने का अनाउंसमेन्ट किया यानी कि कंपनी के हर एक Share Holder को 2 शेयर के ऊपर एक शेयर बोनस के रूप में मिलेगा, तो इस कैलकुलेशन के अनुसार कंपनी के निवेशकों के पास 100 शेयर होंगे और उस पर उन्हें 50 shares का बोनस मिलेगा। Share holder के पास total 150 shares हो जाएंगे।
Bonus Share से निवेशकों के निवेश पर क्या असर पड़ता है?
जब किसी कंपनी से बोनस शेयर मिलने पर निवेशकों के द्वारा निवेश किए गए राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कंपनियां जिस हिसाब से share का bonus देती है, उसी हिसाब से share की कीमत भी बदल जाती है।
मान लीजिए, बोनस issue करने से पहले कंपनी के शेयर का प्राइस ₹400 है और उसके 100 शेयर किसी इन्वेस्टर ने खरीदे हैं, तो उसकी टोटल इन्वेस्टमेंट 40,000 हुई।
और अगर कंपनी ने 2:2 के हिसाब से bonus देने के बाद उसके पास 200 शेयर हो जाएंगे, परंतु उनका दाम ₹200 हो जाएगा। तो इस तरह से उनकी टोटल इन्वेस्टमेंट 40000 की रहती है।
सबसे ज्यादा Bonus Share जारी करने वाली कंपनिया
शेयर मार्केट में बहुत कंपनियों ने बोनस शेयर दिए है उनमेसे कुछ कम्पनिया निचे दी है –
- आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) साथ ही उसी सेक्टर की दिग्गज इंफोसिस लिमिटेड कंपनी (Infosys Ltd)
- वायरिंग हार्नेस डिजाइन करने वाली Motherson Sumi Systems Ltd कंपनी
- कंट्रक्शन और इंजीनियरिंग से जुड़ी हुई कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड कंपनी (Larsen & Toubro Ltd)
- इंजन ऑयल से जुडी हुइ कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड कंपनी (Castrol India Ltd)
Bonus Share जारी करने की प्रोसेस क्या है
कंपनी जब बोनस शेयर देने का घोषित करती है तब तुरंत शेयर नहीं मिलते। बोनस शेयर घोषित करने से लेकर डीमैट अकाउंट में आने तक चार प्रमुख तारीख होती है वह इस प्रकार –
1. Bonus Share Announcment Date -यह वह तारीख होती है जब कंपनी बोनस शेयर देने की घोषणा करती है।
2. Ex Bonus Date -यह वह तारीख होती है जिस तारीख से पहले आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए तभी आपको बोनस शेयर मिलेंगे।
3. Bonus Record Date – इस तारीख को कम्पनी आपने रेकॉर्ड चेक करती है और लिस्ट बनती है की किस किस को बोनस शेयर मिलेंगे।
4. Bouns Share Credit Date – इस तारीख को कंपनी आपके पास जितने शेयर है उस आधार पर आपके डीमैट अकाउंट मैं Bonus Share क्रेडिट कर देती है।
क्या Bonus Share देने वाली कम्पनी को खरीदना चाहिए
अब हम बात करेंगे की बोनस देने वाली कंपनी में निवेश करना चाहिए या नही।
अगर कोई कंपनी बोनस शेयर दे रही है इसका मतलब वह कंपनी आचा मुनाफा कमा रही है। बिज़नेस में मे उतार चढ़ाव रहते है यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है की भविष्य में भी वह कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत रहेगी और अच्छा मुनाफा कमाएगी। क्या पता उसका बिज़नेस कॉम्पिटिटर कंपनी की तुलना मे पिछड़ जाए।
सिर्फ इस बात को देखकर की कोई कंपनी Bonus Share दे रही है इससे अच्छा की हमें कंपनी के बिज़नेस को समजना चाहिए और उसमे निवेश करना चाहिए।
Bonus Share के फायदे क्या है
Bonus Share से कंपनी के निवेशकों को यह फायदा होता है कि उन्हें बिना किसी मूल्य दिए ही उन्हें फ्री में शेयर मिल जाते है और उन्हें लंबे समय में अच्छा मुनाफा मिलता है।
अगर हम बात करें कि Bonus Share से कंपनी को क्या लाभ होता है, तो हम आपको बता दें कि Bonus Share जारी करने का मुख्य उद्देश्य कंपनी के ऊपर इन्वेस्टर्स का विश्वास बढ़ाना है और अपने शेयर की कीमत को सस्ता करना है।
Bonus Share से होने वाले नुकसान
जब कंपनी अपने निवेशकों को Bonus Share देती है, तो ऐसे में शेयर की संख्या बढ़ जाती है और शेयर की संख्या बढ़ने के कारण प्रति शेयर की कमाई कम हो जाती है।
जब कोई कंपनी बोनस शेयर (Bonus Share) देती है, तो उन्हें इसके बदले पैसे नहीं मिलते है। जिसके कारन कंपनी की फंड जुटाने की क्षमता कम हो जाती है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया है कि Bonus Share क्या होता है (What is Bonus Share in Hindi) बोनस शेयर कंपनियाँ क्यों जारी करती है Bonus Share लाभ और नुकसान क्या है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
इस आर्टिकल को अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। और आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।