Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। आजके इस पोस्ट में हम Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए इस पर बात करने वाले है।
आजकल बहुत लोग स्टॉक मार्केट से बहुत सारा पैसा कमा रहे है। उनको देखकर आपके मन में यह सवाल उठता होगा की मे भी स्टॉक मार्केट में ₹1000 प्रतिदिन कमा सकता हूँ? या फिर 1000₹ कमाने के लिए कितने घंटे काम करना होगा? स्टॉक मार्केट में कितने रुपए निवेश करने पर ₹1000 कमाया जा सकता है? और कई सारे सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे? आज में सभी सवालों का जवाब दूंगा साथ ही यह बताऊंगा कि Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए।
शेयर बाजार में ट्रेडिंग करके आप हर दिन 1000 रुपये बहुत ज्यादा आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप पहली बार शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत कर रहे हैं और daily trading से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत हमेशा stocks में intraday trading से करनी चाहिए। तो चलिए इस विषय पर विस्तार से बात करेंगे –
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
शेयर मार्केट से रोज 1000 रुपये कैसे कमाएं?
शेयर मार्केट से आपको रोज 1000 रुपये कमाने के लिए आपको किसी एक स्टॉक को हर दिन ट्रेड करना होगा आपको उस शेयर को कम कीमत में खरीदकर अधिक कीमत में बेचना होगा। अगर आज आप किसी कंपनी के 50 शेयर 100 रुपये के प्राइस खरीदते हैं और 120 रुपये पर बेच देते हैं तो इस प्रकार आप ट्रेडिंग से रोज 1000 Rs आसानी से कमा सकते हैं।
इस बात को आगे विस्तार से समझेंगे की , शेयर मार्केट से रोज 1000 रुपये कमाने का तरीके step by step –
मान लो आप किसी कंपनी के 50 शेयर 500 Rs के प्राइस पर खरीद लेते हैं इस प्रकार आपने कुल 500×50 = 25000 रुपये निवेश किये
कुछ देर बादउस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 520 Rs हो जाती है तब आप अपने सभी 50 शेयर बेच देते हैं तो इस प्रकार आपके द्वारा बेचे गए शेयर की वैल्यू होगी: 520 ×50 = 26000 रुपये
मतलब आपको सिर्फ कुछ देर में 1000 रुपये का प्रॉफिट हो गया।
इस प्रकार Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए जा सकते हैं।
लेकिन आपको यहा पर नुकसान भी हो सकता है –
मतलब मान लो अगर शेयर की प्राइस 10 रुपये गिरकर 480 Rs हो जाती है तो ऐसे में 1000rs का Loss होगा।
इसलिए ट्रेडिंग करने में Risk भी होता है आपको अपने रिस्क मैनेजमेंट को देखकर ही ट्रेडिंग करनी है।
अगर आपने इंट्राडे में शेयर खरीदा है और आपको चार गुना सस्ता शेयर मिला है तो अगर आपने आज शेयर खरीदा है तो आपको उसे आज ही बेचना होता है।
और पढ़े: निफ़्टी 50 क्या है?
और पढ़े: Finnifty क्या है?
कितना निवेश करना पड़ेगा
अगर आपको रोज ₹1,000 कमाने के लिए स्टॉक मार्केट में कितने रुपए निवेश करने पड़ेंगे। ₹1,000 या 2000 Rs इन्वेस्ट करके आप daily ₹1000 नहीं कमा सकते हो।
₹10,000 भी इन्वेस्ट करके आप प्रतिदिन ₹1,000 यानी 10% तो नहीं कमा सकते हो। आपको 1000 Rs हररोज कमाने के लिए 30000 Rs की आवश्यकता होगी।
इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज 1000 रुपये कैसे कमाएं?
अगर आपको रोज 1000 रुपये कमाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप फिक्स 1000 ही कमाएंगे। हो सकता है कभी आप थोड़ा ज्यादा कमा लें तो किसी दिन आप कम ही कम आप आएं और हो सकता है कि किसी दिन आपको loss भी हो सकता है। इसलिये इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले उसके बारे में सीखना होगा।
इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज ₹1000 कमाने के लिए ₹30000 निवेश करें
शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग के रोज 1000 रुपये कमाने के लिए आपको कम से कम 30000 रुपये इन्वेस्ट करना होगा।
अगर आप कम पैसा लगाने पर रेगुलर 1000 रुपये नहीं कमा सकते हैं।
कहने को तो आप 5000 रुपये लगाकर 5000 रुपये भी दिन का कमा सकते हैं लेकिन उसमें रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है और हमे कम रिस्क के साथ काम करना है। इस प्रकार Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए जा सकते हैं।
तो अगर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग से हर दिन 1000 रुपये लगातार कमाना है तो आपको मिनिमम 30000 रुपये निवेश करना होगा।
अगर आपके पास ज्यादा कैपिटल है तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रतिदिन 2000 Rs, 3000 Rs या इससे भी बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना ज्यादा risk लिए।
अधिक मार्जिन वाले स्टॉक में ट्रेड करें
आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में अधिकतर स्टॉक्स में 5 गुना का मार्जिन मिल जाता है और जिन स्टॉक में बहुत कम मार्जिन मिलता है उनमें आपको ट्रेड नहीं करना है।
आपको किस स्टॉक में कितना मार्जिन मिलेगा, यह आप अपने ब्रोकर ऐप मे देख सकते हैं।
अगर हम 5 गुना का margin मानकर चलें तो अगर आप सिर्फ 10000 रुपये लगाते हैं तो आप 5 गुना यानी 50000 रुपये के शेयर खरीद सकते हैं।
अब क्योंकि आप 50000 Rs की वैल्यू के शेयर खरीद रहे हैं तो इससे 1000 Rs कमाने के लिए आपको सिर्फ 2% रिटर्न चाहिए। मतलब अगर आप रोजाना सिर्फ 2% रिटर्न भी किसी शेयर से कमा लेते हैं तो आप प्रतिदिन 1000 रुपये कमा सकते हैं और वह भी सिर्फ 10000 रुपये invest करके।
कभी-कभी नुकसान भी होगा
कई बार Intraday Trading में हमें नुकसान भी होता हैं। उस नुकसान की भरपाई हम उसी दिन करने के लिए प्रयास करते हैं,जो बिल्कुल गलत है।
यदि हमें किसी कंपनी का शेयर खरीदा और उसमें 2% का stop loss लगा दिया, वह उसी दिन 2% नीचे आ गया और मुझे 2% का नुकसान हो गया, अब हम चाहते हैं यह 2% नुकसान की भरपाई आज ही कर ले और हम कोई दूसरा शेयर खरीद लेते हैं।
प्रत्येक दिन आपको फायदा ही नहीं होगा, कभी-कभी आपको नुकसान भी हो जाएगा, इसलिए नुकसान को सहन करना सीखें।
प्रत्येक दिन ट्रेड ना करें
शेयर मार्केट में बहुत सारे लोग प्रत्येक दिन लेनदेन करते हैं। मार्केट कितना भी नीचे जाए या ऊपर जाए वह प्रत्येक दिन Stock खरीदते और बेचते हैं जो गलत है।
बहुत बार मार्केट में इतना उतार-चढ़ाव होता है जिसमें हम कुछ समझ नहीं पाते हैं। जिस दिन हमें समझ आए की आज मार्केट invest करने योग्य है उसी दिन invest करना चाहिए।
ऐसे ही कुछ नियम है जिसका यदि आप में ईमानदारी से पालन किया तो आप भी बड़े आसानी से ₹1000 प्रतिदिन स्टॉक मार्केट से कमा सकते हैं। इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं जितना ज्ञान बढ़ेगा उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में देखा कि Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए। इंट्राडे ट्रेडिंग से प्रतिदिन 1000 Rs कमाने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर कैसे चुनते हैं इसके बारे में भी जाना।
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से intraday trading से हर दिन 1000 रुपये कमा सकते।
तो अगर Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए इस टॉपिक से संबंधित अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूंछ सकते हैं।
FAQ (Stock Market से रोज ₹1000 कैसे कमाए)
Q) इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज ₹1000 कमाने के लिए कितना पैसा चाहिए?
Ans- शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग से रोज 1000 रुपये कमाने के लिए आपको कम से कम 20000 रुपये की जरुरत होगी।
Q) इंट्राडे ट्रेडिंग का टाइम क्या होता है?
Ans -इंट्राडे ट्रेडिंग का टाइम सुबह 9.15 से 3.30 तक होता है।
Q) शेयर मार्केट की बेस्ट किताबे कोनसी है?
Ans- शेयर मार्किट की बेस्ट किताबे जानने के लिए क्लिक करे
ज्यादा जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते है