Share Market Income Tax in Hindi | स्टॉक मार्केट की कमाई पर कितना टैक्स लगता है?

स्टॉक मार्केट की कमाई पर कितना टैक्स लगता है? Share Market Income Tax in Hindi

नमस्कार स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। आजके इस पोस्ट में हम Share Market Income Tax इस पर बात करने वाले है। आजकल बहुत सारे लोग शेयर मार्केट से पैसे कमा रहे है पर कई लोगोंको स्टॉक मार्केट की कमाई पर कितना टैक्स लगता है यह पता नहीं होता तो आज हम इस पोस्ट मे उस बारे मे बात करेंगे। अगर आप भी Share Market income tax के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़िए।स्टॉक मार्केट की कमाई पर कितना टैक्स लगता है? Share Market Income Tax in Hindi

और पढ़े:                  शेयर मार्केट का गणित

और पढ़े:                  Option Trading क्या है

Share Market Income Tax 

अगर आपने शेयर मार्केट से मुनाफा कमाते है तो उस इनकम पर दो प्रकार के टैक्स लगते हैं।
पहला शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स जो 15% लगता है और यह 1 साल से पहले शेयर बेचने पर देना पड़ता है।
दूसरा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स जो आपको 1 साल के बाद शेयर बेचने पर कमाए हुए इनकम पर 10% की दर से टैक्स लगता है।

 शार्ट टर्म कैपिटल गेन ( Short Tarm Captial Gain )

अगर आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे है और उन शेयर को लेने के 12 महीने के पहले बेच देते है तो उस पर कमाए हुए मुनाफे को शार्ट टर्म कैपिटल गेन के अंदर रखा जाता है। यह टैक्स आपको कमाए हुए प्रॉफिट पर आपको 15% टैक्स देना पड़ता है।

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन ( Short Tarm Captial Gain )

अगर आपने किसी कंपनी के शेयर में निवेश किया है और आप शेयर को 12 महीने यानी की 1 साल के बाद बेचते है तो उस पर कमाए हुए मुनाफे को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन कहा जाता है।

अगर आपने इससे 1 लाख या उससे कम का लाभ कमाया है तो उस पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगता, लेकिन आपने अगर 1 लाख से ऊपर लाभ कमाया तो उसपर 10% के अनुसार टैक्स देना पडता है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

इंट्राडे ट्रेडिंग टैक्स

इंट्राडे ट्रेडिंग के प्रॉफिट को बिज़नेस इनकम के अंतर्गत रखा जाता है, इंट्राडे ट्रेडिंग के प्रॉफिट की गणना बिज़नेस इनकम की तरह की जाती है। इसे एक उदाहरण से समझते है –

जैसे निवेश से कमाए हुए प्रॉफिट को दो भागो में बांटा गया है, ठीक उसी प्रकार ट्रेडर की इनकम भी दो भागो में बाटा गया है –

स्पेक्युलेटिवे बिज़नेस इनकम –
आप जब भी स्टॉक मार्केट में इंट्राडे ट्रेड करते है तो आपका टारगेट सिर्फ प्रॉफिट कामना होता है और इसलिए उससे कमाए हुए प्रॉफिट को स्पेक्युलेटिवे बिज़नेस इनकम कहा जाता है।

नॉन स्पेक्युलेटिव बिज़नेस इनकम –
F &O ट्रेडिंग जो हेजिंग के उद्देश्य से की जाती है उसमे होने वाली सभी ट्रेड (इंट्राडे और ओवरनाइट) से कमाए हुए प्रॉफिट नॉन-स्पेक्युलेटिवे बिज़नेस इनकम के अंतर्गत आता है।

सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स (STT)

जब भी स्टॉक मार्केट मैं शेयर खरीदे और बेचे जाते उसपर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स यानी STT लगता है। जब जब शेयर बाजार में शेयरों की ट्रेडिंग होती है , तब यह टैक्स देना पड़ता ह। शेयरों की बिक्री पर सेलर को 0.025% टैक्स देना पड़ता है। यह टैक्स शेयरों के बिक्री मूल्य पर देना पड़ता है। डिलीवरी बेस्ड शेयरों या इक्विटी म्यूचुअल फंड की यूनिट्स की बिक्री पर 0.001% इतना टैक्स लगता है।

नुकसान होने पर ट्रेडिंग टैक्स की गणना की जाती है?

अगर आपका स्पेक्युलेटिवे ट्रेड में नुकसान हो जाये तो उस नुकसान को आप लगातार चार वित्तीय वर्षों तक आगे बढ़ा सकते है और उसे स्पेक्युलेटिवे से हुए मुनाफे के साथ एडजस्ट कर सकते है।

दूसरी ओर नॉन-स्पेक्युलेटिवे ट्रेड से होने वाले नुकसान को आप लगातार आठ वित्तीय वर्षों तक की अवधि के लिए आगे बढ़ा सकते है। आप उसी वर्ष वेतन को छोड़कर किसी अन्य व्यावसायिक आय के विरुद्ध नॉन-स्पेक्युलेटिवे ट्रेड के हुए मुनाफे के साथ एडजस्ट कर सकते है।

स्टॉक मार्केट की कमाई पर कितना टैक्स लगता है? Share Market Income Tax in Hindi

निष्कर्ष (Share Market Income Tax)

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में देखा कि Share Market Income Tax कितना देना पड़ता है। शेयर मार्केट मे शार्ट टर्म कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन ऐसे टैक्स लगते है।
तो आपको हमारी यह पोस्ट Share Market Income Tax अच्छी लगी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

Q) शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

Ans-शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने पर 20 रुपये ब्रोकरेज चार्ज लगता है मतलब अगर आप एक शेयर को खरीदते और बेचते हैं तो उस पर आपको 40 रुपये का ब्रोकरेज चार्ज लगता है। इसके अलावा जीएसटी, स्टांप ड्यूटी, सेबी चार्ज जैसे और चार्जेस भी देने पड़ते हैं।

Q) शेयर मार्केट की इनकम पर कितना टैक्स देना पड़ता हैं?

Ans-शेयर मार्केट की इनकम पर दो प्रकार के टैक्स देने पड़ते हैं इसपर आपको 10.4% का LTCG और 15.6% की दर से STCG टैक्स लगता है। मतलब अगर आप शेयर मार्केट से प्रॉफिट करते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन इन दो प्रकार के टैक्स को देना पड़ता है।

Q) शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans- अगर आप शेयर मार्केट को अछि तरह से सिखते है तो आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। बस आपके अंदर शेयर मार्केट को लेकर पूरी जानकारी होनी चाहिए

 

 

 

Leave a Comment