Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। इस लेख में हम Best Stock Broker In India इस बारे मे विस्तार से जानेंगे। साथ ही आप शेयर मार्केट में किस ब्रोकर के पास अपना डीमैट खाता खोल सकते है इस बारे में बात करेंगे। अगर आपको शेयर मार्किट में निवेश या ट्रेडिंग करना है तो आपके पास एक अचे ब्रोकर का डीमैट अकाउंट होन चाहिए तो आपको इस पोस्ट में बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024 इसकी जानकारी मिलेगी।

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

अगर आप शेयर मार्केट में डीमैट खाता खोल रहे है तो सब ब्रोकर के ब्रोकरेज और अन्य चार्जेज इन सब के बारे में जानकरी होनी चाहिए। वैसे तो ज्यादातर ब्रोकर किसी ट्रेडिंग के लिए स्टॉक buy करने का 20 Rs और sell करने का 20 Rs लेते है। और डिलीवरी के लिए ज्यादातर ब्रोकर कोई चार्जेज नहीं लेते मगर उसमे अन्य चार्जेज ऐड होते है।

Best Stock Broker In India

क्रमांक स्टॉक ब्रोकर का नाम स्थापना वर्ष
1 Zerodha Broking Limited 2010
2 Upstox 2009
3 ANGEL Broking Limited 1996
4 Groww 2017
5 ICICI Securities 1995
6 5 Paisa Capital Limited 2016
7 IIFL Securities 1996
8 KOTAK Securities LTD. 1994
9 HDFC Securities LTD. 2000
10 SHAREKHAN 2000
11 MOTILAL OSWAL Financial Securities Limited 1987
12 Choice Broking 2010
13 SBIcap Securities 2005
14 Sharekhan 2000
15 AxisDirect 2011
16 Dhan 2021
17 Alice Blue 2006
18 SMC Global 1994
19 Paytm Money 2017
20 Geojit 1987
21 Fyers 2016
22 SMC Global 1994
23 FNO INDIA SECURITIES PRIVATE LIMITED 2018

 

1) Nextbillion Technology Pvt Ltd (Groww)

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

 

 

 

स्टॉक मार्केट की ब्रोकर लिस्ट में पहला नंबर GROWW का है। इसकी स्थापना 2016 में हुई थी शुरुवात में यह ज्यादातर म्यूचुअल फंड में बिजनेस करते थे पर 2020 से कंपनी ने अपना बिजनेस स्टॉक ब्रोकिंग में भी शुरू किया। इस कम्पनी के मोबाइल app का नाम GROWW app है। इस की मदद से आप इक्विटी सेगमेंट में निवेश कर सकते साथ ही ट्रेडिंग भी कर सकते है।

ब्रोकरेज चार्ज

Future and Option Rs 20 per order
Equity brokerage Rs 20 or 0.05 % per order जो कम हो
DP Charge Intraday – Zero Delivery Rs 13.50 per Company

2) Zerodha Broking Limited (Kite)

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

 

 

 

 

स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा सक्रिय ग्राहकों की लिस्ट में जेरोधा दूसरे स्थान पर है। जेरोधा की शुरुवात 2010 में हुई थी यह कंपनी पुरे इंडिया में अपना बिज़नेस करती है। ज़ेरोधा इक्विटी, F&O, करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट में काम करती है। ज़ेरोधा इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग के लिए कोई ब्रोकरेज चार्ज नही लेता है।

ब्रोकरेज चार्ज

F&O – Options Flat 20 Rs
F&O – Futures 0.03% or Rs. 20/executed order whichever is lower
Intraday Flat  20 or 0.03% (whichever is lower) per executed order 
Equity Delivery Zero
DP Charge Intraday – Zero Delivery Rs 13.50 per Company

3) ANGEL Broking Limited

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

 

 

 

 

यह कंपनी स्टॉक मार्केट में 1987 से काम कर रही है। यह कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेड है। इनके मोबाइल ऍप का नाम एंजेल ब्रोकिंग है। इस aap के जरिये आप इक्विटी, एफ एंड ओ, मुद्रा और कमोडिटी सेगमेंट में निवेश कर सकते है। साथ ही आप इस aap के माद्यम से म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते है।

ब्रोकरेज चार्ज

F&O – Options Flat ₹ 20
F&O – Futures 0.03% or Rs. 20/executed order whichever is lower
Intraday Flat ₹ 20 or 0.03% (whichever is lower) per executed order 
Equity Delivery Zero
DP Charge

 

4) RKSV Securities India pvt. ltd (Upstox)

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

 

 

 

 

 

इस कम्पनी की स्थापना 2011 मे RKVS नाम से ही थी बाद में 2015 मे इसका नाम Upstox किया है। इस कम्पनी में रतन टाटा और यूएस वेंचर कैपिटलिस्ट टाइगर ग्लोबल द्वारा फंडिंग मिली है जिसकी वजह से यह एक प्रसिद्ध साथ ही विश्वास वाला ब्रोकर बन चूका है। इससे आप क्विटी सेगमेंट में निवेश कर सकते साथ ही ट्रेडिंग भी कर सकते है।

ब्रोकरेज चार्ज

F&O – Options ₹20 per order
F&O – Futures ₹20 per order or 0.05% (whichever is lower)
Intraday ₹20 or 0.05% (whichever is lower) per order
Equity Delivery ₹20 or 2.5% (whichever is lower) per order
DP Charge ₹18.5 per scrip per day only on sell in Delivery
Special Offer ——–

 

5) Sharekhan

Best Stock Broker In India | बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024

 

 

 

 

इस कम्पनी की स्थापना 2000 मैं हुई है इसका मुख्य ऑफिस मुंबई में स्थित है।

Sharekhan में 2 टाइप के खाते होते है –

1 ) Classic Account – यह एक Online Trading Account है जो सामान्य इन्वेस्टर्स और डेरिवेटिव के लिए उपयोगी है

2) Trade Tiger Account – यह मुख्य रूप से उन लोगोंके के लिए है जो सक्रिय रूप से Daily Trading करते है

ब्रोकरेज चार्ज

  • Equity Futures 0.1%
  • Delivery 0.5% (न्यूनतम 10 पैसे/ शेयर)
  • Intraday की Trading पर 0.1% (न्यूनतम 5 पैसे/ शेयर)
  • Equity Options 100 रूपये Per lot और प्रीमियम ओअर 2.5%  जो भी ज्यादा हो
 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको Best Stock Broker In Indian के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। जिसे समजकर आप एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना खोल सकते है और स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग कर सकते है।

फिर भी अगर कोई डाउट रह जाता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। और आपको हमारी यह पोस्ट Best Stock Broker In India और बेस्ट स्टॉक मार्केट ब्रोकर 2024 अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

FAQ

Q) स्टॉक ब्रोकर्स की ब्रोकरेज फि कितनी होती है?

Ans- Ans- हर स्टॉक ब्रोकर की ब्रोकरेज फी अलग – अलग है। फुल सर्विस ब्रोकर की फी डिस्काउंट ब्रोकर की अपेक्षा ज्यादा है। ज्यादातर ब्रोकर किसी ट्रेडिंग के लिए शेयर खरीदने करने का 20 Rs और बेचने करने का 20 Rs लेते है। और जब आप डिलीवरी के लिए शेयर लेते है।

Q) भारत में नंबर वन ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?

Ans- Ans- जेरोधा भारत का नंबर वन ट्रेडिंग ऐप है।

 

 

Leave a Comment