Hammer Candlestick Pattern In Hindi | Hammer Candlestick पर ट्रेड कैसे करे?

Hammer Candlestick Pattern In Hindi | Hammer Candlestick पर ट्रेड कैसे करे?

Hammer Candlestick Pattern in Hindi: नमस्कार दोस्तों आजके इस लेख में हम शेयर मार्केट से जुड़े एक कैंडलस्टिक के बारे में जानकारी देने वाले है। Hammer Candlestick एक बुलिश कैंडलस्टिक है जो शेयर मार्केट में तेजी लाने का काम करती है। जब बाजार में डाउनट्रेंड चल रहा होता है और जब डाउनट्रेंड ख़त्म होने वाला होता है तब हमें किसी सपोर्ट लेवल पर हैमर कैंडल देखने को मिलती है। हैमर कैंडल का इस्तेमाल बहुत से ट्रेडर करते हैं और मार्केट से अच्छा खासा प्रॉफिट निकाल कर जाते हैं। तो चलिए आज Hammer Candlestick के बारे में पुरे विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़ें:                    शेयर मार्केट टाइम

यह भी पढ़ें :                   निफ़्टी ETF शेयर प्राइस

Hammer Candlestick Pattern क्या है?

हमने ऊपर आपको बताया की हैमर कैंडल एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है जो डाउन ट्रेंड को समाप्त करके अप ट्रेंड में बदलने का काम करती है। यह हथोड़े की तरह दिखाई देती है इसलिए इसे हैमर कैंडल कहा जाता है। जब सेलर्स स्टॉक की कीमत को नीचे की तरफ ले जाते हैं तो और जब खरीदने वालों की संख्या अधिक हो जाती है तो रेड कैंडल एक हैमर कैंडल में बदल जाती है।

इस इमेज में देख सकते हैं कि एक हैमर कैंडल कैसी होती है। यह कैंडल एक हथोड़े की आकार की होती है। हैमर कैंडल का कलर ग्रीन है या रेड है यह ज्यादा मायने नहीं रखता। बहुत से लोग इसमें उलझे रहते हैं कि जब ग्रीन कलर की हैमर बनेगी तभी वह हैमर कैंडल मानी जाएगी। हमे कैंडल के महत्व को समझना है। हैमर कैंडल रेड या ग्रीन कलर दोनों तरह की हो सकती है।

Hammer Candlestick Pattern को कैसे पहचाने

अब हम जानेंगे की हैमर कैंडलस्टिक को कैसे पहचानेंगे। हैमर कैंडल की पहचानना बहुत ही आसान है। अगर आपको किसी सपोर्ट के पास एक ऐसी कैंडल दिखाई देती है जिसकी विक नीचे की तरफ ज्यादा हो और उस कैंडल की बॉडी बहुत छोटी हो तो समझ जाइये कि वह एक हैमर कैंडल है। वैसे तो हैमर कैंडल चार्ट पर बहुत बार बनती हैं लेकिन हैमर कैंडल का महत्व केवल सपोर्ट जोन पर ही होता है। हैमर कैंडल के नीचे की तरफ विक ज्यादा होती है और ऊपर की बॉडी बहुत ही कम होती है।Hammer Candlestick Pattern In Hindi | Hammer Candlestick पर ट्रेड कैसे करे?

इस तस्वीर में हमने आपको हैमर कैंडल को चार्ट में दिखाया हैं। इसमें एक हैमर कैंडल का कलर ग्रीन है, एक हैमर कैंडल का कलर रेड है। आपको इसकी पहचान करते समय सिर्फ यह देखना है कि हैमर कैंडल में छोटी बॉडी ऊपर की तरफ और नीचे की तरफ विक होती है। हैमर की विक कितनी भी बड़ी हो सकती है। जब भी ट्रेंड का रिवर्सल होगा वहा ज्यादातर आपको हैमर कैंडल ही देखने को मिलेगी। आप रोजाना चार्ट देखेंगे तभी आप चार्ट पर हैमर कैंडल पहचान पाएंगे।

Hammer Candlestick Pattern क्यों बनता है?

अब हम हैमर कैंडल के पीछे का लॉजिक को समझते है और यह चार्ट पर क्यों बनती है इसे जानते है। हैमर कैंडल बनने का कारण यह होता है या तो ट्रेंड बदलने वाला है या फिर एक छोटा रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है। जब एक बड़ी रेड कैंडल में सेलर शेयर्स बेच रहे होते हैं तो एक दम अधिक संख्या में शेयर्स की खरीदारी होने की वजह से वह कैंडल हैमर कैंडल बन जाती है और ऊपर बंद होती है।

हैमर कैंडल एक तरह से बॉटम का काम करती है। मान लीजिये बाजार काफी समय से डाउन ट्रेंड में चल रहा है और जब वह डाउन ट्रेंड खत्म होने का समय आता है तो मार्केट एक सपोर्ट को ढूंढेगी और वहां अधिक खरीदारी होने की वजह से हैमर कैंडल बनती है। चार्ट पर एक साथ 2 हैमर कैंडल भी देखने को मिल सकती है। हमे इसके पीछे का लॉजिक पता होना चाहिए।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Hammer Candle कैसे ट्रेड करते हैं?

अगर आप हैमर कैंडल को ट्रेड करना चाहते हैं तो हमे केवल हैमर कैंडल के भरोसे ट्रेड नहीं करना। हैमर कैंडल को उसकी सही जगह पर देखें और हैमर कैंडल हमे ज्यादा मुनाफा देगी जब आप उसे उसके सही जगह पर देखेंगे। जब किसी स्ट्रांग सपोर्ट पर आपको हैमर दिखाई दे तभी आपको उसे ट्रेड करना है। हैमर कैंडल के साथ साथ हमे प्राइस एक्शन, सपोर्ट, ट्रेंड लाइन इत्यादि देख सकते हैं।

जब आप हैमर कैंडल को ट्रेड करना चाहते हैं तो एक सपोर्ट जोन पर हैमर कैंडल देखें और हैमर कैंडल का हाई टूटने के बाद एंट्री ले और स्टॉप लॉस हैमर कैंडल के थोड़ा नीचे रखना है और टारगेट कम से कम 1:2 या 1:3 होना चाहिए। हैमर कैंडल की एक्यूरेसी आप बैकटेसटिंग के जरिये निकाल सकते हैं।

वैसे तो हैमर कैंडल स्टिक 10 में कम से कम 5-6 बार प्रॉफिट देती है। एक्यूरेसी पर ध्यान ना देकर यदि रिस्क और रिवॉर्ड पर ध्यान रखेंगे तो हम इससे से अच्छा रिजल्ट निकाल पाएंगे।Hammer Candlestick Pattern In Hindi | Hammer Candlestick पर ट्रेड कैसे करे?

Hammer Candlestick के फायदे

  • सस्ते भाव और सपोर्ट पर एंट्री मिलना
  • छोटा स्टॉप लॉस और अच्छा रिस्क रिवॉर्ड मिलना
  • कैंडल की पहचान करना आसान होता है
  • बड़ा ट्रेंड कैप्चर करने में मदद होती है

हैमर कैंडल इस्तेमाल करने के बहुत फायदे होते हैं। कभी भी अकेले हैमर कैंडल के भरोसे ट्रेड नहीं करना इसके साथ बाकि चीजों को भी देखन है। जहाँ पर बड़े प्लेयर्स एंट्री लेते हैं तो वहां हैमर कैंडल ही आपको कन्फर्मेशन देने का काम करती है।

निष्कर्ष

हैमर कैंडलस्टिक एक बुलिश रिवर्सल कैंडल है जो डाउनट्रेंड को उपट्रेंड में बदलने का काम करती है। जब भी सपोर्ट पर हमे हैमर कैंडल देखने को मिलती है तो हम समझ सकते हैं कि अब buyers मार्केट में आ सकते हैं और ट्रेंड बदलने वाला है। हैमर कैंडल को केवल स्ट्रांग सपोर्ट जोन पर ही देखें। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Hammer Candlestick Pattern In Hindi पसंद आई तो इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे। और आपको कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

 

Leave a Comment