Insurance क्या है और Insurance कितने प्रकार के होते हैं?

Insurance क्या है और Insurance कितने प्रकार के होते हैं?

Insurance क्या है: इंश्योरेंस एक वित्तीय सुरक्षा का माध्यम है जो लोगों को आने वाले नुकसानों से सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है किसी आकस्मिक हादसे या आपत्ति के मामले में नुकसान का भुगतान करना। इंश्योरेंस कई प्रकार की होती हैं, जिनमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, गाड़ी बीमा, गृह बीमा, व्यापारिक बीमा, और यातायात बीमा शामिल हैं।

जीवन बीमा एक पॉलिसी है जिसमें बीमाधारक की मृत्यु के मामले में उसके परिवार को निश्चित धनराशि मिलती है। स्वास्थ्य बीमा चिकित्सा खर्चों को कवर करता है, गाड़ी बीमा गाड़ी के नुकसान को कवर करता है, गृह बीमा घर के नुकसान को कवर करता है, व्यापारिक बीमा व्यवसाय से जुड़े जोखिमों को कवर करता है, और यातायात बीमा यातायात साधनों के नुकसान को कवर करता है। इंश्योरेंस प्रीमियम के रूप में भुगतान किया जाता है, जो नियमित अंतराल पर देय होता है। यह इंश्योरेंस कंपनी को नुकसान के जोखिम को संभालने की आर्थिक सामर्थ्य प्रदान करता है, जिससे वह बीमाधारकों के लिए नियमित रूप से नुकसान का भुगतान कर सके।

Whatsapp Group👉  अभी जुड़े

Telegram Group👉  अभी जुड़े

इंश्योरेंस व्यवस्थापन की एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो बीमाधारकों के अनुरोधों को प्रबंधित करता है और उनके साथ संबंध बनाए रखता है। यह सुनिश्चित करता है कि बीमाधारक और बीमा कंपनी के बीच संबंध के नियम और शर्तों का पालन किया जाता है।

इंश्योरेंस कंपनियाँ बीमाधारकों को अपने जीवन की अलग-अलग पहलुओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती हैं, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और आराम का अनुभव होता है। इसके अलावा, यह व्यावसायिक और व्यक्तिगत वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देता है और समाज में आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा देता है।Insurance क्या है और Insurance कितने प्रकार के होते हैं?

बीमा के सिद्धांत – Principles of Insurance

जब आप कोई insurance खरीदते हैं insurance company से तब insurer (जो की company होती है) और insured (जो की आप होते हैं) को एक legal contract प्राप्त होता है insurance का, इसे ही insurance policy कहा जाता है।

इस insurance policy में वो सभी details होते हैं जिनके विषय में आपको जानना चाहिए जैसे की वो सभी conditions और circumstances जिसके under की insurance company आपको आपका insurance amount pay करने वाली है यदि कोई loss होता है तब, यदि आपको नहीं तब आपके द्वारा चयन किया गया nominee।

Insurance एक बहुत ही बढ़िया तरीका होता है खुदको और खुदके परिवार को किसी भी financial loss से बचाता है. अक्सर ये पाया गया है की जितनी बड़ी insurance cover होती है उतनी ही छोटी premium भी होती है।

ऐसा शायद इसलिए क्यूंकि इस प्रकार के insurance को claim बहुत ही कम लोग करते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए सभी premium भरने होते हैं. इसलिए company की इसमें ज्यादा फायेदा होता है।

कोई भी इन्सान या company insurance प्राप्त करने के लिए अर्जी कर सकता है लेकिन उस किस प्रकार का insurance प्रदान करना है ये बात insurance company तय करती है. इसके लिए insurance company आपके application को भली भांति evaluate करती है आपको कोई decision सुनाने से पहले। वहीँ ज्यादातर समय comapny high-risk applicants को insurance प्रदान करने से मुकरती है।

इन्सुरांस के साथ माजरा ये है की, आपको पहले चुनना होता है की आपको किस चीज़ पर insurance चाहिए। उसके बाद insurer उसका risk calculate करता है, और सब कुछ जांच लेने के बाद ही आपको बताता है की आपको कितना premium भरना पड़ेगा।

Insurance कितने प्रकार के होते हैं – Types of Insurance

1. जीवन बीमा – Life Insurance in Hindi

जैसे की नाम से पता चलता है की, life insurance में आपके जीवन की बीमा की जाती है. आप life insurance इसलिए खरीदते हैं ताकि आपके न होने पर भी आपका परिवार किसी के ऊपर dependent न हो और खुद financially secured हों।

Life insurance उन लोगों के लिए बहुत important हो जाता है जब आप अकेले ही अपना परिवार में कमाने वाले होते हैं और पूरा परिवार आप पर ही निर्भर करता है।

2. स्वास्थ्य बीमा – Health Insurance in Hindi

Health insurance को medical treatments के खर्चे को cover करने के लिए लिया जाता है. इसमें भी बहुत से प्रकार के health insurance policies होते हैं जो की अलग अलग diseases और ailments को cover करती हैं.
आप एक generic health insurance policy भी ले सकते हैं या फिर कोई specific policy किसी disease के लिए भी ले सकते हैं. इसमें जो premium pay किया जाता है वो सभी प्रकार के treatment, hospitalization और medication costs को cover करता है।

3. कार बीमा – Car Insurance in Hindi

वैसे ही Car Insurance से आप अपने Car को insured कर सकते हैं. यदि कोई भी दुर्घटना घटित होनी है तब आपको इसका मुआवजा प्राप्त होता है।

4. शिक्षा बीमा – Education Insurance in Hindi

इस insurance में आप अपने बच्चे के सही education के लिए पैसे जमा कर रहे होते हैं और वो सही समय आने पर आपको एक lumpsum amount के तोर पर मिलता है अपने बच्चे के education के लिए।

5. गृह बीमा – Home Insurance in Hindi

यदि आपने अपना घर बना लिया है तब आपको जरुर से home insurance खरीद लेना चाहिए क्यूंकि इससे आपके घर को यदि कोई भी damage होती है फिर चाहे वो fire हो, कोई प्राकृतिक विपदा हो या कुछ और, सभी चीज़ों में आपको अपना मुआवजा प्राप्त होता है।

बीमा लेने के फायदे

Insurance क्या है और Insurance कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो Insurance किसी भी individual, family businessman, businesses के साथ साथ society को भी बहुत फायेदा पहुंचाती है. वहीँ चलिए इसके कुछ महत्वपूर्ण advantages के विषय में जानते हैं : –

1. Insurance प्रदान करती है economic और financial protection, insured व्यक्ति या चीज़ को जिसका insurance कराया गया हो, वो भी एक nominal amount में जिसे की premium कहा जाता है।

वहीँ ये financial protection प्रदान करती है nominee को यदि कहीं insured व्यक्ति के pre-matured death हो जाती है तब. इसके साथ ये बहुत से loss को भी cover करती है जैसे की property का loss चोरी होने के कारण से, किसी अग्निकांड से या फिर कोई प्राकृतिक विपदा से।

2. वहीँ ये लोगों के risks को कम करती है जो की अन्यथा उनके लिए बड़े losses का कारण बन सकते थे. वैसे तो पूरी तरह से risks और uncertainities को हटाना मुमकिन नहीं है लेकिन इसे बहुत हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए insurance company आपके risks को कमाने के लिय आपसे छोटा सा premium charge करती हैं।

3. ये लोगों के standard of living को maintain करने में मदद प्रदान करती है अगर कोई ऐसी unexpected loss हो जाता है तब. वहीँ unfortunate financial crisis से भी ये हमारी रक्षा करती है।

4. चूँकि Insurance में हमें कुछ premium pay करना होता है, जिसके लिए हमें ये saving करने पर प्रोत्साहना प्रदान करती है. जिससे saving करना हमारा एक habit बन जाता है।

5. ये हमें किसी दुसरे पर dependent होने से रक्षा करती है. जिससे की आप अपना जीवन अपने ढंग से जी सकें और हमें सशक्त बनाती है. ये life insurance policy हमें full financial support प्रदान करती है अगर किसी की death हो जाये तब।

6. ये Loan लेने में भी मदद प्रदान करती है. यदि आपकी कोई policy चल रही है तब आप उस policy के आधार पर insurance company से loan ले सकते हैं. जिसमें इस policy को collateral के हिसाब से रखा जाता है।

7. ये नयी नयी employment opportunities प्रदान करती है सभी के लिए. इस आधुनिक युग में सेकड़ों entrepreneurs और हजारों employees इसी लाइन में engaged हैं।

8. Foreign Trade को Promote करती है. किसी देश के international trade को बढ़ावा देने में insurance companies का बहुत बड़ा हाथ होता है. क्यूंकि Insurance करने से इन businesses का risks बहुत कम हो जाता है, जिससे वो मनचाहे export activities कर सकते हैं अपने businesses की।

निष्कर्ष (Insurance क्या है)

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख Insurance क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को बीमा के प्रकार के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।