Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे?

Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। इस पोस्ट में हम Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे इस बात को विस्तार से समझेंगे।आज हम जानेंगे कि Inverted Hammer Candlestick पैटर्न क्या है, इसका आकार कैसा होता है? यह कहा बनता है,और यह पैटर्न बनने के पीछे ट्रेडर की सायकोलॉजी क्या होती है? इसके साथ साथ हम जानेंगे की हमें ट्रेड करते टाइम इस पैटर्न में कब इंट्री लेना चाहिए, स्टॉप लॉस कहा लगाना है तथा टार्गेट कितना रखना चाहिए। तो चलिए Inverted Hammer Candlestick को विस्तार से जानते है –

Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे

Inverted Hammer Inverted Hammer Candlestick को चार्ट पर कैसे पहचाने?

Inverted Hammer Candlestick को पहचानने के लिए आपको नीचे दिए गए बातोंको ध्यान रखना चाहिए –

Inverted Hammer Candle डाउन ट्रेंड के बॉटम पर बनता है इसलिए इस कैंडलस्टिक की पहचान करने के लिए आपको ऐसे शेयर को ढूंढ़ना होगा जो डाउन ट्रेंड में चल रहा हो
इस कैंडल में बॉडी निचे की तरफ होती है और शैडो बॉडी के दुगने से भी जादा होती है।
Inverted Hammer Candle का कलर कोई भी हो सकता है इसमें कलर को जादा महत्व नही होता है।
Inverted Hammer Candlestick Pattern बनाने के बाद की कैंडल अगर हरी कैंडल बनती है जो Inverted Hammer Candle के low को ब्रेक न करे तब Inverted Hammer Candlestick Pattern का कन्फर्मेशन हो जाता है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

Inverted Hammer को ट्रेड कैसे करे?

चार्ट पर जब Inverted Hammer बनता है तो उसके बाद बनने वाली कैंडल Bullish कैंडल होनी चाहिए। उस कैंडल का ओपन प्राइस Inverted Hammer कैंडल के ऊपर या आसपास होना चाहिए। इससे आप एक अंदाजा लगा सकते है की डाउन ट्रेंड समाप्त होकर अपट्रेंड की शुरुवात होने वाली है।Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे?

आप इस इमेज में देख सकते है की Inverted Hammer कैंडल की बॉडी छोटी है और अपर शैडो लंबी है। इस कैंडल में शैडो अगर लंबी है तो वह अच्छा माना जाता है। आपको यह हमेशा देखना है की यह कैंडल सपोर्ट जोन में बनी है या नहीं।

जब Inverted Hammer कैंडल सपोर्ट जोन मे बनता है तो आप इनवर्टेड हैमर कैंडल के बॉडी के हाई के ऊपर Buy कर सकते है।जब आपने ट्रेड ले लिया है तो तुरंत बाद आपको इनवर्टेड हैमर के low के निचे स्टॉप लॉस लगाना है। इसके बाद जबतक मार्केट में कोई ट्रेंड में बदलाव का संकेत नहीं मिलता तब तक आपको अपने ट्रेड में बने रहना है। अगर आपको कोई ऐसा बदलाव दिख जाये जहा से मार्किट रिवर्स आने वाला है, वहा पर आपको प्रॉफिट बुक करना है।

Inverted Hammer Candlestick बनने के पीछे की सायकोलॉजी

जब भी किसी कंपनी का शेयर डाउन ट्रेंड में चल रहा होता है तब बहुत निवेशक डर कर EXIT करना चाहते है जबकि इन्वेस्ट करने का सही समय यही होता है।
जब कोई शेयर ट्रेड करते अपने सपोर्ट लेवल अपर आता है तब बहुत सारे निवेशक उसमे निवेश करना चाहते है। तो कुछ निवेश दर के कारण बाहर निकलते है। इस कारण Inverted Hammer Candlestick का निर्माण होता है।

और पढ़े:                 निफ़्टी 50 क्या है?

और पढ़े:                 Finnifty क्या है?

Inverted Hammer Candle और Shooting Star Candle के बिच का अंतर

Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे?

बहुत सारे लोगोंको ट्रेडिंग करते वक्त समजमे नहीं आता कि बनने वाली कैंडल इनवर्टेड हैमर है या शूटिंग स्टार, तो आइये इनमे अंतर को समझते है-

NO Inverted Hammer Candle Shooting Star Candle
1 यह कैंडल डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर बनती है। यह कैंडल अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर बनती है।
2 यह कैंडल एक बुलिश ट्रेंड रिवर्शल को दर्शाता है। यह कैंडल एक बेयरिश ट्रेंड रिवर्शल को दर्शाता है।
3 यह कैंडल बनने के बाद निवेशक डाउन ट्रेंड को समाप्त मन कर चलता है। यह कैंडल बनने के बाद निवेशक अपट्रेंड ट्रेंड को समाप्त मन कर चलता है।
4 इस कैंडल के बनने बाद बनने वाली कैंडल बुलिश होना अवशयक होती है। इस कैंडल के बनने बाद बनने वाली कैंडल बेयरिश होना अवशयक होती है।

 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Inverted Hammer Candlestick पैटर्न को ट्रेड कैसे करे? तथा इनवर्टेड हैमर कैंडल क्या होता है, आदि के बारे में अच्छे से समजा। मुजे उम्मीद कि अब आपको हमारी Inverted Hammer Candlestick यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी शेयर करे। और आपका कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

Q) Inverted Hammer क्या है?

Ans- Inverted Hammer एक बुलिस रिवर्सल कैंडल है। और इस कैंडल की निर्माण सपोर्ट जोन में होता है।

Q) इनवर्टेड हैमर कैंडल किस कलर की बनती है?

Ans- इसमें कैंडल में कलर का कोई महत्व नहीं होता यह कैंडल हरे या लाल किसी भी रंग की बनती है।

Q) Inverted Hammer कैंडल को कैसे पहचाने?

Ans- इस कैंडल को पहचानना बहुत आसान है, जब किसी कैंडल बॉडी छोटी बनती है और उसकी शैडो ऊपर की तरफ और लम्बी बनती है। यह कैंडल जादातर किसी शेयर के सपोर्ट जोन पर बनती है।

Q) Inverted Hammer कैंडल बुलिश है या बेयरिश?

Ans- Inverted Hammer कैंडल एक बुलिश कैंडल है।

 

 

Leave a Comment