IPO क्या है? आईपीओ से पैसे कैसे कमाए-
हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में। आजके इस पोस्ट मे हम IPO क्या है? और आईपीओ से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकरी देंगे।
आज कल सभी लोग शेयर मार्केट की बात करते है कोई निवेश के सन्दर्भ में तो कोई आईपीओ के बारे मे बात कर रहे है। अगर आप भी Share Market में पैसे निवेश कर रहे हैं तो आप को आईपीओ (IPO) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
आईपीओ शेयर बाजार का एक महत्वपूर्ण अंग है और जब कोई कंपनी खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करती है तो उसके पहले उसे अपना आईपीओ लॉन्च करना पड़ता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल IPO क्या है? और आईपीओ से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तार से जानते है।
IPO क्या है?
शेयर बाजार में कोई भी कंपनी आईपीओ के माद्यम से प्रवेश करती है।आइपीओ का फुल फॉर्म इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) है। अगर अगर किसी कंपनी का आईपीओ लॉंच होने का मतलब यह होता है की कंपनी खुद को शेयर मार्किट में लिस्ट कर रही है। मतलब कंपनी अपनी Stocks या Share को अन्य निवेशको के लिए पब्लिक कर रही है।
अब कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के Shares को खरीद और बेच सकता है। हर कोई कंपनी Fund जुटाने के लिए ही आईपीओ शेयर बाजार में लॉन्च करती है। आईपीओ के जरिएकंपनी को बहुत सारे निवेशक मिलते है। आईपीओ से मिले हुए पैसे को कंपनी ग्रोथ के लिए यूज़ करती है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
IPO के कितने प्रकार होते हैं?
आईपीओ दो प्रकार के होते हैं-
1) फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO)-
फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO) एक प्रकार का आईपीओ है जिसमें निवेशकों को शेयर को निश्चित मूल्य पर खरीदने का अधिकार मिलता है, और उन्हें इन शेयरों के लिए कोई कीमत बोलने की आवश्यकता नहीं होती। यह आईपीओ शेयर बाजार में नए निवेशकों के लिए आमतौर पर अच्छे होते हैं क्योंकि निवेशकों को शेयरों की कीमत की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
इस आईपीओ (IPO) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अगर किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी होता है इस कंपनी के शेयर का कीमत क्या है क्योंकि कंपनी अपने IPO को बैंक के साथ मिलकर उसकी कीमत निर्धारित करती है।
2) बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book Building IPO)-
इस प्रकार के आईपीओ में कंपनी निवेशकों को शेयरों पर 20% तक प्राइस बैंड उपलब्ध करवाती है और उसके बाद प्राइस बैंड को बंद कर आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर देती है। इसमें इच्छुक निवेशक अंतिम कीमत तय होने से पहले शेयरों पर बोली लगाते हैं।
इस आईपीओ में निवेशक इस बात को भी तय करते हैं कि उन्हें कितना शेयर खरीदना है और उसका भुगतान कितना करेंगे। इस IPO मे Share के दाम Fixed नहीं किये जाते हैं जिन शेयरों के दाम सबसे कम होते हैं उनको लोग Floor Price और जिनके दाम अधिक होते हैं उनको Cap Price कहते हैं।
IPO मे पैसे कैसे निवेश करें?
कंपनी जब अपना IPO जारी करती है तो वह निवेशकों को 5 से 7 दिन का समय देती है। इन दिनों के अंदर ही आपको कंपनी के आईपीओ को अप्लाई करना होगा। आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।
अगर कंपनी किसी निश्चित प्राइस पर आईपीओ जारी करती है तो आपको उसी प्राइस पर ही आईपीओ खरीदना होगा और अगर कंपनी आईपीओ को बुक बिल्डिंग के माध्यम से लॉन्च करती है तो आपको वहां पर बोली लगानी होगी और बोली के बाद ही आपको कंपनी का आईपीओ मिल पाएगा।
IPO में निवेश करने के लिए आप कंपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी निवेश कर सकते हो या फिर रजिस्टर ब्रोकर के द्वारा भी IPO खरीद सकते हो।
IPO में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें
अगर आप अगरआईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातोंका ध्यान रखना होगा, आईपीओ में जोखिम होती है इसमें अगर आप सोचते हैं कि आज पैसे लगाएंगे और कल करोड़पति बन जाएंगे तो आपकी सोच बिल्कुल गलत है क्योंकि यहां पर 1 दिन में आप मुनाफा नहीं कमा सकते हैं।
आप जिस कंपनी का आईपीओ ले रहे हो उस कंपनी के बारे में रिसर्च करे की कम्पनी का प्रोडक्ट क्या है इसके अलावा आप उस कंपनी के कॉम्पिटिटर कंपनी के साथ इसे कम्पेयर कर सकते है।
इसलिए कभी भी लालच में आकर पूरा पैसा आईपीओ में ना लगा दे नहीं तो आपको नुकसान हो सकता हैं। शुरुआत में आप थोड़े पैसे आईपीओ में निवेश करें और देखें कि कंपनी कैसे ग्रोथ कर है उसके बाद ही आप अधिक पैसे लगाए।
अगर आप IPO से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी के आईपीओ को खरीदना होगा और अगर उस कंपनी का आईपीओ शेयर मार्केट में तेजी के साथ ऊपर जाता हैं तो आप उन शेयर को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन अगर शेयर नीचे की तरफ गया तो आपको नुकसान भी हो सकता है क्योंकि हम आईपीओ से कितने पैसे कमाएंगे यह उस बात पर निर्भर करता है कंपनी का IPO बाजार में कैसा परफॉर्म करता है।
IPO Allotment प्रोसेस क्या होता है?
जब भी आईपीओ की ओपनिंग कंपनी के द्वारा कर दी जाती है तो उसे ही हम लोग आईपीओ एलॉटमेंट कहते हैं इसके बाद कंपनी अपने सभी निवेशकों को आईपीओ Allotकरती है। जिसके बाद कंपनी का IPO शेयर बाजार में पब्लिश किया जाता है।
जब कंपनी के Shares, Share Maket में लिस्टेड हो जाते हैं और उसे कोई भी व्यक्ति खरीद या बेच सकता है।
निष्कर्ष-
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट मे IPO क्या है? और आईपीओ से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तार से जानेंगे। शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह इसके बारे में जानकारी ले ले तभी आप यहाँ पर पैसे निवेश करें।
में आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल IPO क्या है? अच्छा लगा होगा आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से आईपीओ के बारे में जान गए होंगे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और किस भी प्रकार का सवाल हैतो कमेंट में पूछ सकते है।
FAQ-
Q) IPO का फुल फॉर्म क्या है?
Ans-IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offering होता है?
Q) आईपीओ के कितने प्रकार होते हैं?
Ans-आईपीओ के दो प्रकार के होते है
1) फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO) 2) बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book Building IPO)
Q) आईपीओ क्या है?
Ans-जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को निवेश करने के लिए जारी करती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहते है।
2 thoughts on “IPO क्या है? आईपीओ से पैसे कैसे कमाए-”