Mutual Fund में निवेश करने के फायदे (2024) | म्यूच्यूअल फंड से अमीर कैसे बने

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे (2024) | म्यूच्यूअल फंड से अमीर कैसे बने

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। इस लेख में हम Mutual Fund में निवेश करने के फायदे इस बारे मे विस्तार से जानेंगे। साथ ही म्यूच्यूअल फंड के बारे में बात करेंगे। आपने पिछले लेख में म्यूच्यूअल फंड के प्रकार के बारे में जाना अब हम Mutual Fund में निवेश करने के फायदे और म्यूच्यूअल फंड से अमीर कैसे बने इस विषय पर बात करेंगे।

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे (2024) | म्यूच्यूअल फंड से अमीर कैसे बने

म्यूचुअल फंड क्या है?

Mutual Fund एक प्रकार का सामूहिक निवेश का प्रकार होता है जिसमे बहुत सारे लोगों के पैसों से एक फण्ड बनाते है। इस फंड की देखरेख एक फंड मैनेजर के द्वारा की जाती है, इस फंड पैसों को बॉन्ड, शेयर मार्केट आदि में निवेश किया जाता है। निवेशक को उसके पैसे के लिए यूनिट दिए जाते हैं। इस यूनिट को NAV कहा जाता है। इस पैसों से ज्यादा लाभ कमाने के लिए एक जगह इन्वेस्ट ना करके थोड़ा-थोड़ा पैसा अलग-अलग जगह इन्वेस्ट किया जाता है। फंड मैनेजर प्रॉफिट और लॉस का हिसाब रखता है और उस हिसाब प्रॉफिट या लॉस को निवेशकों में बाट दिया जाता है।

इंडिया में म्यूच्यूअल फंड कंपनी भारत सरकार की संस्था Securities and Exchange Board of India (SEBI) के अंतर्गत रजिस्टर्ड होती है। जिन लोगोंको स्टॉक मार्केट की ज्यादा जानकारी नहीं होती और वह शेयर बाजार में invest करना चाहता है तो उसके लिए Mutual Fund अच्छा पर्याय है।

और पढ़े:                   निफ़्टी 50 क्या है?

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे बहुत है लेकिन जो महत्वपूर्ण फायेदे हैं उसके बारे हम बात करेंगे।

1. विविधता
सुरक्षित निवेश करने के लिए आपको अपने पैसे को एक जगह निवेश न करके बहुत सारी जगहो पर निवेश कर दो। और हर mutual Fund पैसे को अलग अलग जगहों पर invest करता है इसलिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से आपके पैसे अलग अलग जगह पर निवेश किए जाते है इससे आपका निवेश सुरक्षित रहता है।

2. निवेश के विकल्प
Mutual Funds में आज हर तरह के लोग निवेश कर सकते है ज्यादा रिटर्न्स चाहने वालो के लिए ज्यादा रिटर्न्स वाले, अधिकतम सुरक्षित निवेश की इच्छा रखने वालो के लिए अधिकतम सुरक्षित fund से लेकर हर तरह के mutual funds मौजूद है।

3. Affordable
बड़ी कंपनियों के शेयर की कीमत ज्यादा होती है, तो बहुत लोग उन कंपनियों में पैसा लगाना चाहते है पर पैसा कम होने की वजह से वह निवेश नहीं कर पाते, लेकिन Mutual Funds में बहुत सारे लोगों का पैसा होता है तो यह पैसा बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है।

4. Tax Benefits
आपको शेयर बाजार में शेयर खरीदने या बेचने के लिए टैक्स देना होता है, पर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से आपको टैक्स पर छूट मिलती है।

5. विशेषज्ञों द्वारा देख रेख
अगर आपने शेयर बाज़ार में या फिर रियल स्टेट बिज़नस या बाकि किसी जगह निवेश किया है तो आपको उसे नियमित समय पर उसकी देख रेख करते रहना जरुरी होता हैं। म्यूच्यूअल फंड में फण्ड मेनेजर द्वारा आपके पैसे की देख रेख होती है।

6. कम लागत होती है
आज के समय में म्यूचुअल फंड की लागत काफी कम है। म्यूचुअल फंड द्वारा ली जाने वाली फंड प्रबंधन फी 1 से 2.50% ही होती है, जो की बहुत कम और अच्छी है। म्यूचुअल फंड में फी काम है और अधिक रिटर्न अधिक मिलता है।

7. निवेश सुरक्षित होता है
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना काफी पारदर्शी और सुरक्षित होता है। सुरक्षित रहने का कारण यह है की म्यूच्यूअल फंड्स SEBI की देख रेख में काम करते हैं। SEBI शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फंड्स पर नज़र रखती है। म्यूच्यूअल फंड्स की नेट वैल्यू हररोज अपडेट होती है।

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे (2024) | म्यूच्यूअल फंड से अमीर कैसे बने

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपको Mutual Fund में निवेश करने के फायदे क्या होते है यह जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी अगर कोई डाउट रह जाता है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। और आपको हमारी यह पोस्ट Mutual Fund में निवेश करने के फायदे अच्छाी लगाी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

FAQ

Q) Mutual Fund में कितना प्रतिशत रिटर्न मिलता है?

Ans- यदि आप Mutual Fund में लम्बे समय तक निवेश करते है तो यह 15 से 20% तक हो सकता है।

Q) म्यूचुअल फंड में कितने साल तक रखना चाहिए?

Ans- अगर हम लॉन्ग टर्म की बात करें तो म्यूचुअल फंड को आपको कम से कम 7 से 10 साल तक रखना चाहिए।

Q) Mutual Fund में निवेश करना का सही होता है?

Ans- Mutual Fund का रिटर्न हमेशा बाजार के उतार–चढाव पर निर्भर करता है , इसलिए आप गिरावट में निवेश की शुरुआत कर सकते है।

Q) म्यूच्यूअल फंड कंपनी किसके अंतर्गत रजिस्टर्ड होती है?

Ans- इंडिया में म्यूच्यूअल फंड कंपनी भारत सरकार की संस्था Securities and Exchange Board of India (SEBI) के अंतर्गत रजिस्टर्ड होती है।

 

Leave a Comment