Support And Resistance क्या है? What is Support and Resistance

Support And Resistance क्या है? What is Support and Resistance

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम Support And Resistance क्या है? इस बारे मे समझने वाले है। अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं और आपको शेयर मार्किट में एक सफल ट्रेडर और निवेशक बनना है तो आपको Support And Resistance क्या है? इसके लेवल के बारे में जानना बहुत जरूरी है। बहुत सारे ट्रेडर्स चार्ट पर सिर्फ सपोर्ट और रेजिस्टेंस देखकर खूब पैसा कमाते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि आपको भी इसकी सारी जानकारी रहे और आप भी पैसे कमाए।Support And Resistance क्या है? What is Support and Resistance

आज के इस पोस्ट में हम सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जैसे-

  • Support And Resistance क्या है?
  • सपोर्ट और रेजिस्टेंस कैसे काम करता है?
  • सपोर्ट और रजिस्टेंस कैसे पता करे?
  • निफ्टी या बैंकनिफ्टी के चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस का उपयोग कैसे करना है।

यह भी पढ़ें:                    शेयर मार्केट टाइम

यह भी पढ़ें :                   निफ़्टी ETF शेयर प्राइस

What is Support and Resistance

स्टॉक मार्केट में सपोर्ट और रजिस्टेंस एक जोन (लेवल) है जो ट्रेडर्स को buy और sell zone के बारे में बताते है। ट्रेडिंग करते समय चार्ट पर ऐसे पॉइंट होते हैं जहां से स्टॉक की कीमत बढ़ना या गिरना शुरू होती है जिसे Support और Resistance level कहा जाता है। सपोर्ट और रेजिस्टेंस को समजकर आप किसी ट्रेड में सही समय पर एंट्री और एग्जिट करके पैसा कमा सकते हैं।

सपोर्ट और रजिस्टेंस किसे कहते है?

  • अगर स्टॉक का प्राइस बार-बार किसी लेवल से टकराकर नीचे गिरने लगता है तो उस लेवल को रेजिस्टेंस कहते है।
  • किसी एक लेवल से टकराकर प्राइस बार-बार ऊपर की ओर जाता है उसे सपोर्ट लेवल कहते है।

Support and Resistance का उदाहरण

Support and Resistance को एक उदाहरण के माद्यम से समजते है-
मान लीजिए Banknifty अभी 44500 पॉइंट पर है, और मान लो जब भी Banknifty 45000 लेवल को टच करता है तो बार-बार नीचे गिरने लगता है इसका मतलब 45000 का लेवल क्रॉस नहीं कर पाता है। और नीचे जाता हुआ 44000 के लेवल से टकराकर प्राइस ऊपर की ओर आने लगता है।

तो इसका मतलब यह होता है कि Banknifty का Resistance level 45000 है और Support level 44000 है।

यह सिर्फ एक उदाहरण है अगर आपको लाइव मार्केट में Banknifty का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल जानना हैं तो आपको चार्ट का एनालिसिस करना होगा जिसके बारे में आगे आपको बताने वाले है। इससे आपको Support And Resistance क्या है यह पता चला होगा। Support And Resistance क्या है? What is Support and Resistance

चार्ट पर सपोर्ट और रजिस्टेंस कैसे पता करे

चार्ट पर सपोर्ट या रेजिस्टेंस लेवल का पता करने के लिए आपको नीचे बताए गए बातोंको फॉलो करना होगा-

1) स्टॉक या इंडेक्स का चार्ट ओपन करे

आपको जिस स्टॉक या इंडेक्स के सपोर्ट या रेजिस्टेंस लेवल का पता करना है उसका चार्ट ओपन करे। आपको स्टॉक या इंडेक्स का चार्ट देखने के लिए आप अपने ब्रोकर एप्प ( upstox, zerodha, groww ) इनका उपयोग कर सकते हैं।

2) चार्ट पर टाइम फ्रेम सिलेक्ट करे

अपने लैपटॉप या मोबाइल पर चार्ट ओपन करने के बाद हमे टाइम फ्रेम सेलेक्ट करना होता है की कितने मिनट की कैंडल हम ओपन करना चाहते है।

अब हम समझ लेते हैं कि किस प्रकार की ट्रेडिंग के लिए कौन से टाइम फ्रेम का कैंडल लगाना चाहिए इसे समझना बहुत जरूरी है

Swing Trading करने के लिए टाइम फ्रेम

अगर आप मार्केट में स्ट्रांग सपोर्ट और रेजिस्टेंस को समजना चाहते हैं तो आपको 1 day टाइम फ्रेम को सेलेक्ट करना चाहिए। जितना बड़ा टाइम फ्रेम सिलेक्ट करते है उससे आपको अच्छे से मार्केट समजमे आता है। इससे आप ट्रेंड किस तरफ जा रहा है और आगे किस तरफ जा सकता है इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
जब आप स्विंग ट्रेडिंग कर रहे हो मतलब डिलीवरी में शेयर खरीद और बेच रहे हो सिर्फ तभी आपको 1 day टाइम फ्रेम को यूज़ करना है। मतलब आपने आज कोई शेयर लिया है तो उसे आज नहीं बल्कि थोड़े दिनों या कुछ हफ्तों के बाद बेचने का प्लान हो।

Intraday Trading के लिए टाइम फ्रेम

अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते है मतलब आप आजही शेयर को खरीदना और बेचना चाहते है तो आपको कभी भी 1 day का टाइम फ्रेम नहीं देखना चाहिए। इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आप 5 मिनट या 15 मिनट का चार्ट देख सकते है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

3) सपोर्ट और रेजिस्टेंस जोन का पता करे

आपको इस चार्ट को ठीक से देखना है आपको इस चार्ट पर कुछ ऐसे पॉइन्ट दिखेंगे जहां से प्राइस बार-बार नीचे जाता है यानि प्राइस बार-बार उसी लेवल से टकराकर नीचे गिरने लगता है मान लो अगर शेयर का प्राइस ऊपर जा रहा था और अचानक से किसी लेवल से टकराकर नीचे जाने लगता है और फिर नीचे से प्राइस बढ़ा लेकिन उसी लेवल पर आकर फिर नीचे आ गया और तीसरी बार भी इस लेवल से नीचे आया तो इसका मतलब यह होता है की है यह ज़ोन एक रजिस्टेंस लेवल की तरह काम कर रहा है।Support And Resistance क्या है? What is Support and Resistance

इसी तरह आपको चार्ट पर कुछ ऐसे point भी दिखेंगे की जहा से प्राइस बार-बार ऊपर तरफ जाना शुरू होता है। मान लो प्राइस नीचे जा रहा था और अचानक से किसी लेवल से प्राइस ऊपर की तरफ जाने लगा और ऐसा ही 2 से 3 बार हुआ तो वह ज़ोन मार्केट में एक सपोर्ट लेवल की तरह काम करता है।

मतलब प्राइस जब किसी सपोर्ट या रेजिस्टेंस लेवल को टच करता है तो वहां से रिवर्स होने की संभावना ज्यादा होती है।

Support And Resistance लेवल का उपयोग कैसे करे

Support And Resistance लेवल का उपयोग करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • आप पहले चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल निकाले।
  • जब प्राइस किसी सपोर्ट लेवल से ऊपर बढ़ना शुरू हो, तब आप शेयर्स खरीद सकते है।
  • एंट्री करने के बाद सपोर्ट लेवल के निचे आपको स्टॉप लॉस लगाना है और Resistance लेवल पर टारगेट लगाना है।
  • जैसे ही प्राइस रेजिस्टेंस को टच करके नीचे गिरना शुरू हो तो आप उस स्टॉक से एग्जिट करके प्रॉफिट को बुक काटना है।
  • इस तरह से आप बिल्कुल सिंपल तरीके से सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को ट्रेड करके प्रॉफिट कमा सकते है।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा कि Support And Resistance क्या है और यह कैसे काम करता हैं, Support And Resistance लेवल कैसे पता करते हैं और इसका उपयोग करके ट्रेड कैसे करते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको सब आसान भाषा में बताने का प्रयास किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको Support and Resistance के बारे में सभी चीजें पता चली होगी। आप हमरे इस What is Support and Resistance पोस्ट को शेयर जरूर करे।

 

Leave a Comment