What Is Positional Trading | Positional Trading कैसे करे?
हेलो दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम आपको Positional Trading में जानकारी देने वाले है जैसे की What Is Positional Trading? Positional Trading कैसे करे? इत्यदि। स्टॉक मार्केट में बहुत सारे प्रकार की ट्रेडिंग की जाती है जिसमे इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग पर हम आज पोज़िशनल ट्रेडिंग के बारे में जानेगे। Positional Trading ट्रेडिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग से कम रिस्क होता है। पोज़िशनल ट्रेडिंग के फायदे क्या है यह जानेंगे तो चलिए इन सब के बारे में विस्तार से जानते है
Positional Trading क्या है? What Is Positional Trading
पोज़िशनल ट्रेडिंग का मतलब होता है की किसी स्टॉक को ना कम समय के लिए होल्ड किया जाए और नाही बहुत लम्बे समय तक होल्ड किया जाए। पोजीशनल ट्रेडिंग में आप शेयर को कुछ हफ्ते, कुछ महीनों या ज्यादा से ज्यादा 1 साल तक होल्ड कर सकते है। और फिर उन शेयर को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इसे एक उदाहरण के माद्यम से समझते है
मान लीजिये आपने किसी स्टॉक 1000 रूपये में ख़रीदा है और आपको लगता है कि यह स्टॉक आने वाले 5 से 6 महीने में 1200 रूपये तक जाने वाला है तब आप उसे 5 से 6 महीने तक होल्ड करके बेच सकते है इस प्रकार से Positional Trading करते है।
Positional trading कैसे करे?
पोजीशनल ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में पता होना बहुत जरुरी है क्यूंकि बिना किसी जानकरी के शेयर मार्केट में निवेश करना मतलब नुकसान होना तय है। इसलिए आपको पोजीशनल ट्रेडिंग करते समय बहुत समजदारी से काम करना है। आजकल बहुत सरे निवेशक पोजीशनल ट्रेडिंग ही करते है क्यूंकि इसमें नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम होती है। पर फिरभी हमें निचे दिए गए बातोंको ध्यान में रखकर ट्रेडिंग करनी चाहिए जिससे आप स्टॉक मार्केट से अच्छा प्रॉफिट से कमा सके-
Technical Analysis करे
स्टॉक मार्केट में आपको किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग करते समय टेक्नीकल एनालिसिस करना बहुत जरुरी होता है जिससे आपको स्टॉक में सही एंट्री और एग्जिट का पता चलता है। टेक्नीकल एनालिसिस करके आप स्टॉक के सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस का पता कर सकते है और उसके आधार पर अपना ट्रेड कर सकते है।
Fundamental Analysis करे
अगर आपको पोजिशनल ट्रेडिंग करना है तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करते है यह पता होना चाहिए। जिस किसी स्टॉक को आप खरीदने वाले है उस स्टॉक के बारे में अच्छी तरह से जान ले की उस कंपनी का बिज़नेस कैसा चल रहा है उस कंपनी की बेलन्स शीट को समजे, कंपनी की ग्रोथ रेट क्या है, कंपनी का PE रेशो अदि सब के बारे में समझकर ही निवेश करे।
Stoploss जरुर लगाये
स्टॉक मार्केट में आपको अपने नुकसान को कोई सिमित रखना है तो आपको Stoploss लगाना बहुत जरुरी है। फिर चाहे आप किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग करते हो। अगर आप बिना स्टॉपलॉस के ट्रेडिंग करोगे तो आपका कैपिटल भी खत्म हो सकता है। स्टॉपलॉस लगाने का फायदा यही है की बड़ा नुकसान होने से बचना।
Positional Trading के लिए सही Time Frame
पोज़िशनल ट्रेडिंग करने के लिए आप बड़े टाइम फ्रेम जैसे की डेली चार्ट, साप्ताहिक चार्ट, या फिर मंथली चार्ट का भी उपयोग कर सकते है। पोजिशनल ट्रेडिंग के लिए आप 50 डे या 200 डे EMA (Exponential Moving Average) का भी उपयोग कर सकते है।
अगर स्टॉक की कीमत 50 डे या 200 डे EMA के ऊपर है तो आप तेजी का ट्रेड ले सकते है तथा इसके विपरीत स्टॉक की कीमत 50 डे या 200 डे EMA के नीचे है तो आप मंदी का ट्रेड ले सकते है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
Positional Trading के फायदे
पोज़िशनल ट्रेडिंग ट्रेडिंग के फायदे के बारे में जानते है
- पोज़िशनल ट्रेडिंग में बाकि ट्रेडिंग के मुकाबले कम रिस्क होता है
- पोजिशनल ट्रेडिंग के लिए आपको हमेशा चार्ट को देखने की आवश्यकता नहीं होती इसे आप कम समय दे कर भी कर सकते है।
- पोजिशनल ट्रेडिंग में आप लंबे समय में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है
- पोज़िशनल ट्रेडिंग में आपको आसानी से पता चलता है की किस स्टॉक को कब खरीदना और बेचना है
- अगर आपके पास टाइम कम है तो आपके लिए पोजिशनल ट्रेडिंग एक अच्छा पर्याय है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हु की आपको हमारा यह आर्टिकल What Is Positional Trading पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमने Positional Trading कैसे करे इस बारे में बताया है आप उन्हें फॉलो करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर कर सकते है और कुछ डाउट है तो आप कमेंट करके बता सकते है।
FAQ
Q) Positional Trading और Swing Trading में क्या अंतर है?
Ans- Positional Trading में स्टॉक को एक महीने से लेकर एक वर्ष तक होल्ड किया जाता है जबकि Swing Trading में स्टॉक को 24 घंटे से लेकर 3 सप्ताह तक होल्ड किया जाता है।
Q) Positional Trading क्या है?
Ans- Positional Trading का मतलब होता है किसी स्टॉक को एक महीने से लेकर एक वर्ष के बीच बेच देना।