Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?

Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?

हेलो दोस्तों आज में आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स देने वाला हू। अगर आप इन सभी Tips अच्छे से फॉलो करते है तो आपको शेयर मार्केट में कभी भी नुकसान नहीं होगा।

Table of Contents

स्टॉक मार्केट में आने वाले सब नए लोग अपना पैसा खो देते है क्यूंकि वह किसी भी शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को फॉलो नहीं करते। इसकी वजह से शेयर मार्केट में 90% लोग पैसे खो देते है और सिर्फ 10% लोग ही मार्केट से पैसा कमाते है। इसलिए आपको भी अगर इन 10% लोगोंमें आना है तो आपको यहाँ बताए गए सभी शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को फॉलो करना होगा। मार्केट में आपको प्रॉफिट कमाने के लिए अपनी गलतियोंको सुधारना होगा।

तो चलिए देखते है की शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को विस्तार से जानेगे।

Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

1. सही डिमैट अकाउंट का चुनाव करे

2. शेयर बाजार के बारे पूरी जानकारी ले

3. एक ही स्टॉक में पूरा पैसा निवेश मत करे

4. निवेश करने से पहले रिसर्च करे

5. नुकसान को कम करने के लिए Stoploss जरूर लगाए

6. पेनी स्टॉक्स वाली कंपनियों से दूर रहे

7. Long Term के लिए Invest करे

8. IPO में पैसा लगाने से पहले अच्छे से रिसर्च करे

9. हमेशा ट्रेंड को फॉलो करे

10. Risk और Reword को समझे

11. Company के फंडामेंटल को समझे

12. टेक्निकल एनालिसिस सीखे और चार्ट पेटर्न्स देखे

13. शेयर बाजार के ऑपरेटर से बचे

14. स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से दूर रहे

15. ट्रेडिंग करते वक्त लालच और डर पर कंट्रोल रखे

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

तो चलिए जान लेते है शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स के बारे में –

1. सही डिमैट अकाउंट का चुनाव करें

शेयर मार्केट में शुरुआत करने का सबसे पहला कदम होता है की डिमैट अकाउंट ओपन करना। कुछ लोग किसी के कहने पर या किसी डिस्काउंट ऑफर में डिमैट अकाउंट ओपन करते है जिसकी वजह से उन्हें हमेशा नुकसान भुगतना पड़ता है।

इसलिए हमेशा एक भरोसेमंद ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट ओपन करे। आप Zerodha और Upstox में डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते है। डिमैट अकाउंट ओपन करने से पहले सभी ब्रोकरेज चार्जेस और बाकीके Hidden Charges के बारे में पता करे। सामान्यतः Intraday और डिलेवरी शेयर में per order 20 Rs ब्रोकरेज चार्ज लगता है।

इसलिए शेयर बाजार में हमेशा सही ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट ओपन करे और उसके Brokerage Charg और Charges के बारे में अचे से जान ले।

2. शेयर बाजार के बारे पूरी जानकारी ले

जादातर लोग शेयर बाजार में इसलिए नुकसान करते है की उनके पास शेयर बाजार का आधा अधूरा ज्ञान होता है बहुत सारे लोग शुरुवात में इसी कारण से नुकसान करते है। इसलिए अगर आपको शेयर मार्केट में एक सफल निवेशक बनना है तो आपको देश की अर्थव्यवस्था के बारे में पता होना चाहिए क्यूंकि देश की अर्थव्यवस्था और Share Market आपस में जुड़े हुए है।

इसलिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट को समजना होगा।

3. एक ही स्टॉक में पूरा पैसा निवेश मत करे

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में यह टिप बहुत महत्वपूर्ण है। शेयर बाजार में निवेश करते समय हमें किसी भी एक शेयर पर पूरी तरह से निर्भर नही होना चाहिए एकही स्टॉक में पूरा पैसा Invest नहीं करना चाहिए इससे आप अपने रिस्क को बढ़ाते है।

आप कभी भी किसी भी कंपनी पर पूरी तरह से 100% भरोसा नही कर सकते क्योंकि अगर कंपनी का मैनेजमेंट फ्रॉड निकला तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए निवेश करते समय 4-5 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करे। जिससे आपकी जोखिम काफी हद तक कम हो जाएगा।

Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?

4. निवेश करने से पहले रिसर्च करे

जब भी आपको किसी कंपनी में Invest करना है तो आपको उस कंपनी के बारे में ध्यान से रिसर्च करना होगा। कंपनी के बैलेंस शीट,कंपनी के Management और Competition को देखना चाहिए। इसके साथ साथ आपको कंपनी के बिज़नेस के ग्रोथ को देखना चाहिए।

5. नुकसान को कम करने के लिए Stoploss जरूर लगाए

स्टॉक मार्केट में अपने नुकसान को कम करने के लिए Stop-Loss का उपयोग करना चाहिए। इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले लोगोंको Stop-Loss अधिक महत्वपूर्ण होता है। अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आपको Stop-Loss का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए।

अगर आप F&O में ट्रेडिंग करते है तो स्टॉपलॉस ना लगाने से आपका पूरा कैपिटल भी साफ हो सकता है। कुछ लोग stop loss नही लगाते है और जादा प्रॉफिट की उम्मीद करते है इस वजह से अक्सर ऐसे ही लोग शेयर बाजार में जादा नुकसान करते है।

यह भी पढ़ें:                  निफ़्टी ETF क्या है?

6. पेनी स्टॉक्स वाली कंपनियों से दूर रहे

ज्यादातर लोग शेयर बाजार में इसलिए आते है की कम समय में जादा पैसा कमाना होता है इसलिए वह लोग पैनी स्टॉक्स का सहारा लेते है। पैनी स्टॉक वह शेयर होते है जो 10 rs से कम कीमत के होते है। लोग पैनी स्टॉक को खरीदकर उम्मीद करते है की यह स्टॉक बहुत जल्द बढ़ेगा और उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा।

लेकिन जो पैनी स्टॉक होते है वह हमेशा मल्टीबैगर नहीं बनता, पैनी स्टॉक में निवेश करना बहुत रिस्की होता है इसमें पैसे डूबने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स के मुताबिक पेनी स्टॉक्स वाली कंपनियों से दूर रहना चाहिए।

7. Long Term के लिए Invest करे

शेयर बाजार में आपको एक सफल निवेशक बनना है तो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग या शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए इसमें जादातर लोग नुकसान कर देते है आपको मार्केट से अच्छा प्रॉफिट कमाना है तो आपको Long Term के लिए Invest करना होगा।

Long Term में अच्छे स्टॉक्स आपको बहुत अच्छा रिटर्न देते है। इसलिए शेयर मार्केट से पैसा बनाने के लिए Long Term के लिए Invest करना चाहिए जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सके।

8. IPO में पैसा लगाने से पहले अच्छे से रिसर्च करे

अगर आपको शेयर मार्केट में होने वाला नुकसान काम करना है तो आपको हर एक IPO में इन्वेस्ट करना बंद करना होगा। ज्यादातर कंपनी बुल मार्केट में अपना IPO लेकर आती है जिससे बहुत निवेशक पैसा इन्वेस्ट करने को तैयार हो जाए लेकिन अगर कंपनी का बिजनेस अच्छा नहीं है तो आपको उसमे नुकसान हो सकता है।

इसलिए आपको IPO में पैसा लगाने से पहले कंपनी का वैल्यूएशन जरूर चेक करना चाहिए जिससे यह पता चले की कंपनी जिस कीमत पर अपना शेयर लिस्ट करने जा रही है उसकी Intrinsic Value उतनी है या नही। इसीलिए किसी भी IPO में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी की अच्छे से रिसर्च करे।

9. हमेशा ट्रेंड को फॉलो करे

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करते समय आपको हमेशा ट्रेंड के साइड में ही ट्रेड करना है बहुत सारे लोग ट्रेंड के विपरीत ट्रेड करके नुकसान करते है।
शेयर बाजार में तीन प्रकार के ट्रेंड होते है –

Uptrend,
Downtrend
Sideways
जब मार्केट उपर जाता है तो उसे अपट्रेंड बोला जाता है, जब मार्केट में मंदी होती है तो उसे डाउनट्रेंड और जब मार्केट साइडवेज़ चलता है मतलब एक ही रेंज में रहता है तो उसे Sideways कहते है।

10. Risk और Reword को समझे

जब आप शेयर मार्केट मे निवेश करते है तो आपको हमेशा कुछ रिस्क होता है और उसके बदले कुछ रिवॉर्ड होता है। इसलिए आपको अपने निवेश मे कितना रिस्क है और कितना रिटर्न है इस बात को जानना बहुत जरुरी है।

Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?

11. Company के फंडामेंटल को समझे

अगर आपको शेयर मार्केट में लंबे समय तक टीके रहना है और कम नुकसान के साथ ज्यादा प्रॉफिट कमाना है तो आपको हमेशा किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना होगा की कंपनी का बिजनेस कैसा है वह आगे जाकर ग्रोथ कर सकती है या नहीं इन सब को समजना होगा।

फंडामेंटल एनालिसिस के अंदर आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजोंको चेक करना पड़ता है जैसे की –

बैलेंस शीट,
प्रॉफिट & लॉस स्टेटमेंट
कैश फ्लो स्टेटमेंट
कंपनी के इस चीजोंको चेक करके आप कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे में पता कर सकते है। साथ ही आपको प्रमोटर होल्डिंग, शेयर की हिस्ट्री, पास्ट परफॉर्मेंस भी देखना होगा।

12. टेक्निकल एनालिसिस सीखे और चार्ट पेटर्न्स देखे

अगर आपको एक सफल निवेशक या ट्रेडर बनना है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस को सीखना होगा क्यूंकि टेक्निकल एनालिसिस के बिना आप शेयर मार्केट में प्रॉफिट नहीं कमा सकते और नुकसान होने की संभावना होती है। टेक्निकल एनालिसिस में आपको अलग-अलग कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट पैटर्न को सीखना होगा।

जिससे आपको चार्ट पर सही जगह Entry और Exit करने का समजता है। साथ ही आपको वॉल्यूम भी देखना होगा जिससे आपको जादा Confirmation मिलेगा। यह शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में महत्वपूर्ण है।

13. शेयर बाजार के ऑपरेटर से बचे

शेयर बाजार में आपको हमेशा शेयर मार्केट के Operators से सावधान रहना होगा। ऑपरेटर लोग किसी भी छोटे शेयर का प्राइस अचानक से ऊपर ले जाते है
और अचानक से नीचे लाते है।

ऑपरेटर सस्ते पैनी स्टॉक्स को ही ऑपरेट करते है। बड़ी कंपनियों को ऑपरेटर उपर या नीचे नहीं कर सकते। जिसमे फसने के बाद शेयर को लोअर सर्किट लग जाता है फिर आप खरीदे हुए स्टॉक्स को बेच नहीं सकते। इसलिए शेयर मार्केट में हमेशा पैनी स्टॉक्स और Operators से सावधान रहना है।

14. स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से दूर रहे

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स यह है की स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से दूर रहे। जादातर ब्रोकर उन्हें ज्यादा ब्रोकरेज मिले इसलिए आपसे लगातार शेयर ट्रेड करने का एडवाइस देते है। ब्रोकर आपको फ्री में कॉल्स देते है की किस स्टॉक को कब खरीदना है कब बेचना है।

कुछ समय के लिए उनके कॉल्स प्रॉफिट भी कमा कर देते है लेकिन अंत में आप नुकसान में ही बाहर निकलेंगे। इसलिए आपको हमेशा स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से दूर रहना है और अपनी रिसर्च करके ट्रेड करना है।

15. ट्रेडिंग करते वक्त लालच और डर पर कंट्रोल रखे

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में आखरी और सबसे महत्वपूर्ण टिप यह है की हमें ट्रेड करते समय लालच और डर पर कंट्रोल करना है। नए लोग हमेशा लालच के चक्कर में आकर ओवरट्रेड करते है और आखिर में नुकसान करके लेते है। अगर आप लालच और डर पर कंट्रोल करना सिख गए तो आपको एक सफल ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

बहुत लोग डर की वजह से प्रॉफिटेबल ट्रेड को भी जल्दी निकल लेते है और लॉस वाले ट्रेड को होल्ड करके बैठते है। इसलिए हमें शेयर मार्केट में अपने Emotions को काबू में करके ट्रेड करना है जिससे हम अच्छा प्रॉफिट कमा सके।

निष्कर्ष 

दोस्तों अगर आपको यह लेख शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स जरूर अच्छा लगा होगा। शेयर मार्केट में निवेश करते समय हमेशा इन टिप्स को फॉलो करना है जिससे आप प्रॉफिट कमा सके। बहुत से लोग इन गलतियों के कारण अपना पैसा स्टॉक मार्केट में खो देते हैं और शेयर बाजार से हमेशा के लिए एग्जिट कर देते है।

अगर आप इन शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को फॉलो करेंगे तो निश्चित एक सफल निवेशक बनेंगे। आप इन शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे ताकि वह भी शेयर मार्केट को सिख सके। अगर आपके कुछ डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

FAQ 

Q) शेयर मार्केट मे नुकसान क्यों होता है?

Ans- अगर किसी रिसर्च के या किसी के भी कहने से इन्वेस्ट करते है तो नुकसान हो सकता है इसलिए हमेशा निवेश करने से पहले शेयर मार्केट को समजे जिस कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे है उसके बारे में जानकारी ले।

Q) शेयर मार्केट की बेस्ट किताबे कोनसी है?

Ans- शेयर मार्किट की बेस्ट किताबे जानने के लिए क्लिक करे 

Q) शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे?

Ans- अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो आपको किसी अच्छे ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा और फिर आपन किसी अच्छी कंपनी में निवेश कर सकते है।

 

2 thoughts on “Top 15+ शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स | Stock Market में नुकसान से कैसे बचे?”

Leave a Comment