10 Best Intraday Trading Tips | Intraday Trading Tips In Hindi
हेलो दोस्तों, आजके इस पोस्ट में हम आपको 10 Best Intraday Trading Tips के बारे में बताने वाले है। अगर आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चहिये जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आपको Intraday Trading से प्रॉफिट कमाने के लिए बाजार के उतार–चढ़ाव से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आपको Intraday Trading के नियमों का पालन करना होगा। तो Intraday Trading Tips In Hindi के बारे मे विस्तार से जानेंगे, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि इसके बारे में सब बाते आपको समझ आए। तो चलिए Best Intraday Trading Tips के बारे में विस्तार से जानते है।
Intraday Trading Tips
आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं, तो आपको समय का महत्व तो पता ही होगा और इसलिए हमने Intraday Trading Tips बनाए है जिसे फॉलो करके आप कम रिस्क के साथ जादा प्रॉफिट कमा सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए Points पर गौर करना चाहिए।
और पढ़े:
1) अपनी Trading Strategy बनाये
अगर आपको Intraday Trading मे सफलता है तो आपके पास खुद की Trading Strategy जरूर होनी चाहिए। अगर आप बिना किसी Trading Strategy के ट्रेडिंग करेंगे तो आपको जादा दिन तक प्रॉफिट नहीं होगा आप लम्बे समय मे नुकसान में ही रहेंगे। बहुत सारे लोग Google या Youtube पर Strategy देखकर ट्रेडिंग करते है लेकिन जो डिसिप्लिन से ट्रेडिंग करते है वही मुनाफा कमाते है।
आपको अपनी Trading Strategy बनाने के लिए कम से कम 3 महीने तक अभ्यास करना होगा की वह Strategy कैसे काम करती है। और किन स्टॉक्स पर और किस टाइम फ्रेम पर अच्छा काम करती है यह देखना होगा। आपको उस Trading Strategy को चार्ट पर बैक टेस्ट और फॉरवर्ड टेस्ट करना होगा तभी आप उसपर Confidence से ट्रेडिंग कर सकते है। इसी प्रकार से आप किसी एक Trading Strategy पर लगातार फोकस करेंगे तो कुछ ही दिनोंके बाद आप बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
2) Market के Trend को समझे
अगर आपको प्रॉफिटेबल ट्रेडर बनना है तो आपको हमेशा Market के Trend को समझना होगा और उसी दिशा में ट्रेड करना होगा। मार्केट में जादा टाइम तक वोलिटिलिटी ही रहती है और Trend थोड़े समय तक ही रहते है, इसलिए, Intraday Trader को जल्दी से Trend को पहचानना बहुत महत्वपूर्ण है। Trend Uptrend या Downtrend कोनसा भी हो सकता है। इंट्राडे ट्रेडर को मार्केट के ट्रेंड के ऑपोसिट साइट में ट्रेड नहीं करना चाहिए। आप इन Best Intraday Trading Tips का पालन करके अच्छा प्रॉफिट कर सकते है।
3) सही stock को चुने
जब आप अपनी Trading Strategy बनाते है तो आपको हमेशा Liquid Stock को चुनना है इसके दो फायदे है –
1) Liquid Stock में जादातर Chart Pattern काम करते है। इसका मतलब यह है की आपने जो Trading Strategy बनाई है वह ऐसे स्टॉक मे अच्छी काम करती है। जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
2) Liquid Stock में Ttrade करने एक और फायदा यह है की उस स्टॉक में जादा मूवमेंट होती है इसलिए आपको अपने Target के लिए ज्यादा देर तक रुकना नहीं पडता।
इसलिए आपको हमेशा Intraday Trading करते वक्त सही Stock को चुनना बहुत जरुरी होता है। जिससे आपको कम समय मे अच्छा मुनाफा मिल सके।
4) ट्रेड करते वक्त Stoploss जरूर लगाए
इंट्राडे ट्रेडर्स को हमेशा यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उन्हे कब ट्रेड करना चाहिए और कब ट्रेड से बाहर निकलना चाहिए और Stoploss के साथ ट्रेड करना चाहिए। Stoploss ट्रेडर को नुकसान से बचाता है। इसलिए प्रॉफिट हो या लॉस हो इनको सही समय पर बुक करना चाहिए। Stoploss लगाकर आप अपने लॉस को कम कर सकते है। Stoploss लगाने का मतलब यह होता है की अपने loss को पहले ही तय करना।
मानलो आपने 1000 रुपये के भाव पर 100 शेयर खरीदे और आप चाहते है कि मुझे एक शेयर पर 100 रुपये से ज्यादा नुकसान नही होना चाहिए तो आप अपने ट्रेडिंग सिस्टम में जाकर 900 रुपये पर स्टॉप लॉस ऑर्डर लगा सकते। इससे आपने लिया हुआ शेयर 900 रुपये का आएगा तो अपने आप ही बिक जाएगा। इससे आप बड़े नुकसान से बच सकते है यह ज्यादातर F&O ट्रेडिंग में यूज़ करते है।
5) Option Chain Data को देखना चाहिए
इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले आपको Option Chain Data देखना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपको बताता है कि शेयर मार्केट में कितने buyers और sellers है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आज मार्केट ऊपर या नीचे जाने वाला है।
Option Chain Data का उपयोग ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए किया जाता है क्योंकि Option Chain में Put और Call का डाटा दिकता है, इस प्रकार आप Option Chain Data का लाभ उठा सकता है।
6) ओवरट्रेड करने से बचे
Intraday Trading Tips in Hindi में अगली टिप यह है की ओवरट्रेड करने से बचे एक इंट्राडे ट्रेडर को हमेशा लिमिटेड ट्रेड करने चाहिए और ओवरट्रेड करने से बचना चाहिए। इस गलती को हर कोई ट्रेडर करता है लेकिन जो अनुभवी ट्रेडर है वह दिन में 2-3 ट्रेड ही करते है और अच्छा प्रॉफिट कमाते है। ओवरट्रेड से बचना आपका पहला काम होना चाहिए। ओवरट्रेड करने से बचने का सबसे बेहतर तरीका तो ये है कि आप एक दिन पहले ही 3 से 4 Stocks को चुनले फिर अगले दिन Market में आपके चुने हुए Stocks में ही ट्रेड करे।
जब मार्केट खराब या रेंज बाउंड होती है तो एक अनुभवी ट्रेडर ट्रेड नहीं करता है इससे वह ओवरट्रेड करने से बच जाता है तो आपको भी ओवरट्रेड से बचने के लिए खराब या रेंज बाउंड मार्केट को ट्रेड नहीं करना है।
और पढ़े: स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए
और पढ़े: Option Trading क्या है
7) Media News और अफवाहों के आधार पर ट्रेड न करे
ज्यादातर इंट्राडे ट्रेडर News या अफवाहों के बहकावे और लालच में आकर गलत ट्रेड करते है जिससे उन्हें भारी नुकसान हो जाता है। इसलिए आपको हमेशा अपनी Trading Strategy को ही ट्रेड करना है।
एक नए Trader को हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि News या अफवाहों के लालच में न फंसकर अपनी Trading Strategy के अनुसार ही Trading करनी चाहिए। जिससे आपको कम नुकसान हो।
8) सही टाइम फ्रेम का चार्ट चुने
इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा लगाने से पहले आपको चार्ट पर सही टाइम फ्रेम के कैंडल को चुनना चाहिए। कुछ लोग इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए बड़े टाइम फ्रेम का यूज़ करते है जो की गलत है अगर आपको इंट्राडे ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाना है तो आपको 5 मिनट या 15 मिनट के चार्ट का उपयोग करना चाहिए।
स्टॉक मार्केट में अलग अलग ट्रेडिंग होती है जैसे की आपको स्विंग ट्रेडिंग करनी है तो आपको Daily का टाइम फ्रेम देखना बेस्ट है लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में 5 मिनट या 15 मिनट का चार्ट देखना सबसे बेस्ट होता है। Delivery Trading में आप 1 Week या 1 Month के चार्ट को यूज़ करना अच्छा माना जाता है।
9) Risk Management को समजे
यह सबसे Best Intraday Trading Tips है की आपको हमेशा Risk Management के अनुसार ही ट्रेडिंग करनी चाहिए। ट्रेड करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप कितने रुपए की रिस्क ले सकते है, अगर आपने अपनी क्षमता से जादा Risk ली तो आपको बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
अगर आपके पास अभी 10000 रुपये हैं लेकिन आप सिर्फ 2000 रुपये का ही risk ले सकते है तो इससे अधिक पैसा इंट्राडे ट्रेडिंग में मत लगाइए। साथ ही अपने Risk Management को ध्यान में रखकर ही ट्रेडिंग करनी है।
10) ट्रेडिंग में एक साथ पूरा फंड यूज़ न करे
बहुत लोग इंट्राडे ट्रेडिंग में अपना पूरा पैसा लगते है जो की गलत बात है। आपको इस गलती को आजसे ही सुधारना है क्योंकि यह गलती आपको ट्रेडिंग में कभी सफल नही होने देगी। अगर आप अपना पूरा पैसा ट्रेडिंग लगाते हो तो आपको मन में हमेशा एक डर रहता है जिसकी वजह से आपका माइंडसेट अच्छा नहीं रहता इसलिए आपको अपना पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए। जब आप अपने पैसे का सिर्फ कुछ भाग लगाकर ट्रेड करते है तो आपका डर कम हो जाता है।
अगर आपने इंट्राडे ट्रेडिंग करते वक्त लालच और अपने इमोशंस पर कंट्रोल किया तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। इसलिए अगर आपके पास अगर 1 लाख रुपये है तो आपको एक टाइम पर सिर्फ 20000 से ट्रेड करना है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
निष्कर्ष
में आशा करता हु की आपको Best Intraday Trading Tips अच्छी लगी होगी। इस आर्टिकल में बताए गए Tips को अप्लाई करके आप अपने नुकसान को कम करके अपने प्रॉफिट को बढ़ा सकते है। अगर आपको Best Intraday Trading Tips पसंद आए होंगे तो आप उसे अपने दोस्तो groups में share कर सकते है और अगर कोई डाउट है तो आप हमें comment कर सकते है।
FAQ
Q) इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान से कैसे बचे?
Ans- इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान से बचने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस करनी चाहिए और मार्केट के ट्रेंड के साथ ट्रेड करना चाहिए।
Q) इंट्राडे ट्रेडिंग कितने बजे तक कर सकते है?
Ans- 9.15 से 3.30 बजे तकऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हे।
Q) ऑप्शन ट्रेडर कितना पैसा कमाते हैं?
Ans- सफल ऑप्शन ट्रेडर दिन का लाखों रुपए भी कमाते हैं लेकिन उसके पीछे उनकी सालों की मेहनत और प्रैक्टिस होती है.