EPS क्या है? EPS Meaning In Hindi

EPS क्या है? EPS Meaning In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम EPS क्या है और ईपीएस क्यों महत्वपूर्ण होता है इस विषय पर बात करेंगे। Eps Full Form होता है Earning Per Share. इसका मतलब यह होता है कोई कंपनी एक शेयर पर कितना मुनाफा कमाती है उसे ही ईपीएस कहते है। ईपीएस का उपयोग PE रेशो को निकालने के लिए किया जाता है। अगर कंपनी का ईपीएस ज्यादा है तो उस कंपनी की उतना ही अच्छा माना जाता है।

ईपीएस की निकालने के लिए, कंपनी की कुल कमाई को एक शेयर से विभाजित करते है। इस तरीके से per share अर्निंग मिलती है, जिसे प्रति शेयर आय कहा जाता है। तो चलिए ईपीएस क्या है इसे विस्तार से जानते है

EPS क्या है? EPS Meaning In Hindi

EPS क्या है?

ईपीएस का हिंदी मतलब प्रति शेयर आय है। ईपीएस से हमें पता चलता है की किसी कंपनी की एक शेयर पर कितनी कमाई होती है। जितना ज्यादा ईपीएस उतना ही मजबूत उस कंपनी का बिज़नस माना जाता है। आसान भाषा में कहा जाए तो ईपीएस एक ऐसा नंबर होता है जो कंपनी ने एक शेयर पर कितना मुनाफा कमाया।

निवेशकोंके लिए ईपीएस बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिससे कंपनी की अर्निंग पावर समझती है। जिसकी मदद से कंपनी में निवेश कर सकते है।

उदाहरण के लिए
मान लीजिए किसी कंपनी का शेयर प्राइस 1000 Rs है और उसके टोटल शेयर्स भी 1000 हैं और वह 1 साल में 5000 Rs कमाती है तो उसका ईपीएस होगा 5000 /1000 = 5 रुपये.

और पढ़े:               शेयर मार्किट की बेस्ट किताबे जानने के लिए क्लिक करे 

EPS कैसे निकाले

ईपीएस कैलकुलेशन करने के लिए इसका एक फार्मूला होता है―

ईपीएस का फार्मूला
EPS = टोटल इनकम – Preferred dividends / टोटल number of shares

आइए इस फार्मूले की मदद से ईपीएस कैसे निकालते है ये जानते है-

किसी कंपनी का साल 2023 में नेट प्रॉफिट 500 करोड़ है जिसमें से कंपनी ने 50 करोड़ का Preferred dividends दे दिया और कुल शेयर्स 10 करोड़ है

तो कम्पनी का इस साल के लिए ईपीएस होगा:

EPS = 500cr – 50cr / 10cr = 45 रुपये

अगर कंपनी प्रेफरड डिविडेंड नहीं देती तो ईपीएस निकालने के लिए कंपनी के नेट इनकम को उसके टोटल शेयर्स से डिवाइड करना पड़ता है।

EPS = टोटल इनकम – टोटल number of shares

500cr / 10cr = 50 रुपये।

 Whatsapp Group 👉  अभी जुड़े
 Telegram Group 👉  अभी जुड़े

EPS के प्रकार

ईपीएस के दो प्रकार होते है

  • बेसिक ईपीएस (Basic EPS)
  • डिल्यूटेड ईपीएस (Diluted EPS)

बेसिक ईपीएस (Basic EPS)

Basic ईपीएस निकालने के लिए कोई कंपनी एक साल में जो नेट प्रॉफिट कमाती है उसे कंपनी के कुल शेयर से भाग दिया जाता है।

कोई कंपनी साल में 500 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाती है और उसके Total number of shares 10 करोड़ है तो इस प्रकार उसका Basic ईपीएस होगा-

Basic EPS = Net Profit / Total number of shares
500 करोड़ / 10 करोड़
50 रुपये कंपनी का ईपीएस है

डिल्यूटेड ईपीएस (Diluted EPS)

Diluted ईपीएस निकालने के लिए टोटल आउटस्टैंडिंग शेयर्स के साथ-साथ कन्वर्टिबल शेयर्स को भी लेते है।

Diluted ईपीएस का फार्मूला इस प्रकार होगा

Diluted ईपीएस = Net Income – Preferred Dividend / Average Outstanding Common Shares + Convertible Shares

आइए इसको उदाहरण से समझते है

अगर किसी कंपनी का नेट इनकम 500 cr, डिवीडेंड 50 cr, आउटस्टैंडिंग शेयर्स 10cr और कन्वर्टिबल शेयर्स 2cr हैं तो diluted ईपीएस होगा-

(500 cr – 50 cr) / (10 cr + 2 cr) = 37.5 रुपये (कंपनी का Diluted ईपीएस है)

EPS क्या है? EPS Meaning In Hindi

EPS का उपयोग?

  • ईपीएस से कंपनी की अर्निंग पावर समझती है इसलिए निवेशक उच्च ईपीएस वाली कंपनियों निवेश करते है।
  • EPS का उपयोग PE Ratio निकालने के लये किया जाता है।
  • ईपीएस का सही उपयोग तभी हो सकता है जब आप किसी कंपनी के 3 से 5 साल का ईपीएस देखे।
  • अगर किसी कंपनी का ईपीएस बढ़ा रहा है, तो हम कह सकते है कि वह अच्छी कंपनी है।

निष्कर्ष

में आशा करता हु की आपको हमारी यह पोस्ट EPS क्या है अच्छी लगी होगी। ईपीएस को समझके हम अच्छे कंपनी में निवेश कर सकते है। इस पोस्ट से आपको EPS ईपीएस क्या होता है और ईपीएस कैसे निकालते है यह पता चल गया होगा। इस पोस्ट आप अपने दोस्तोंके साथ शेयर कर सकते है और अगर कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

Q) कंपनी का EPS कितना होना चाहिए?

Ans- किसी भी कंपनी या शेयर के लिए ईपीएस कितना होना चाहिए यह फिक्स नहीं होता 10, 15, 20 आदि लेकिन ईपीएस हमेशा पॉजिटिव होना चाहिए जो कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है अगर ईपीएस नेगेटिव में है तो कंपनी प्रॉफिट नहीं कमा रही है।

Q) ईपीएस कैसे निकालते है?

Ans – ईपीएस निकालने के लिए इस सूत्र का उपयोग किया जाता है
ईपीएस = टोटल इनकम – Preferred dividends / टोटल number of shares

ईपीएस = टोटल इनकम / टोटल number of shares

Q) EPS का मतलब क्या होता है?

Ans- EPS का मतलब “Earnings Per Share” या “प्रति शेयर कमाई” होता है। ईपीएस कंपनी के पर शेयर की कमाई को दर्शाता है। यह आमतौर पर 1 साल के लिए निकाला जाता है।

Q) किसी भी कंपनी का ईपीएस कैसे चेक करे?

Ans- किसी भी कंपनी का ईपीएस चेक करने के लिए आप उस कंपनी के Profit And Loss स्टेटमेंट को चेक कर सकते है, सभी कंपनियां अपने Basic और Diluted ईपीएस की जानकारी उसमे देती है। अगर आप Internet पर जाकर Monrycontrol जैसी वेबसाइट से भी कंपनी का ईपीएस पता कर सकते है।

 

 

Leave a Comment